सोनभद्र: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी का कहना है कि सीएमएस और सीएमओ का आपस में विवाद चल रहा है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में दोनों लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर लापरवाही कर रहे हैं. वहां पर आने वाले सामान्य मरीजों को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है.
लापरवाही के चलते मरीज की मौत
डॉ. धर्मवीर तिवारी का कहना है कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बहुत गैर जिम्मेदाराना तरीके से कार्य हो रहा है. इसकी शिकायत हमने सीएमओ और जिलाधिकारी से भी की थी. कोन थाने के बाबू ज्योति का एक मरीज इसी लापरवाही का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई. इन केंद्रों पर डॉक्टर सस्पेक्टेड लिखकर रेफर कर दे रहे हैं, जबकि जिला अस्पताल में चेक करके ओके लिख कर छोड़ दिया जा रहा है.
फोन तक नहीं उठाते सीएमओ और सीएमएस
धर्मवीर तिवारी ने बताया कि सीएमओ और सीएमएस आपस में लड़ रहे हैं, जिसकी वजह से गरीबों का नुकसान हो रहा है. यह लोग आम लोगों से लेकर किसी का भी फोन नहीं उठाते हैं. दोनों लोगों का आपस में गैर जिम्मेदाराना पूर्ण रवैया है. इसके कारण से मरीज परेशान हो रहा है. गंभीर लोगों के लिए हम लोग फोन करते हैं पर फोन रिसीव नहीं होता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है मामले शिकायत ऊपर तक की जाएगी.