सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के अमौली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब तालाब में एक अज्ञात युवती का शव उतराया दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
रविवार सुबह जैसे ही तालाब में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को हुई. तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
सीओ सीटी ने बताया कि अमौली गांव में अज्ञात युवती का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो पाएगी और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.