सोनभद्र: जिले में शनिवार को एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने दौरा किया. एडीजी बृजभूषण आज सुबह सोनभद्र पुलिस लाइन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अपराध की समीक्षा के साथ-साथ उन्होंने कोरोना के खतरे को लेकर भी पुलिस के आलाधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाने के निर्देश दिए. हाल के दिनों में पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में लगभग 50 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी जोन वाराणसी
एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण आज सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित पुलिस लाइन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के साथ लगभग चार घंटे लंबी बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न स्तर पर सर्किलों में हुए अपराध और उनके संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा की. साथ ही साथ मीटिंग में कोरोना और उससे प्रभावित होने वाले पुलिसकर्मियों का इलाज और बचाव के उपाय के बारे में चर्चा भी की.
बैठक में एसपी आशीष श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह समेत विभिन्न सर्किलों के क्षेत्राधिकारी और अधिकारी भी मौजूद रहे. इनमें सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ घोरावल, सीओ ओबरा सीओ पिपरी, सीओ दुद्धी के साथ-साथ पुलिस लाइन के विभिन्न पुलिस अधिकारी शामिल थे.
एडीजी जोन वाराणसी ने दिए निर्देश
बैठक के बाद एडीजी जोन वाराणसी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पुलिस लाइन में प्रवेश न करने पाए. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के सख्त निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया और वाराणसी के लिए रवाना हो गए.