सोनभद्र : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएसी के अपर महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने शान्तिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जनपद का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सातवें चरण में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. दरअसल जनपद सोनभद्र नक्सल प्रभावित जिले में शामिल है, जिसकी वजह से पुलिस बल भी ज्यादा सतर्कता बरत रही है.
वहीं एडीजी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए पीएसी की 85 कंपनी तैनात की गई है, जिसे आगे बढ़ाकर 90 कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर बाकी का जायजा लिया गया है. अगर कहीं पर कोई सूचना मिल रही है, तो हमारा सूचना तंत्र पूरी तरीके से सक्रिय होकर उसका परीक्षण करने के बाद उस पर कार्रवाई कर रहा है. हमारी कोशिश है कि जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से कराया जा सके, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.