सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में 10 वर्षीय नाबालिग से उसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला. परिजनों ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.
पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था. नाबालिग अपने घर से थोड़ी दूर, किसी काम से गई थी. जब वह घर वापस आ रही तो आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया.
वहां वह बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा, जिसके बाद लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए और लड़की को छुड़ा लिया. मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला.
इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी राय ने कहा कि पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.