सोनभद्र: उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से प्रत्येक जनपद में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में से 5% आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास से संबंधित क्रियाकलाप कराए जाएंगे. जिससे बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होगा.
बनाए जाएंगे मॉडल आंगनबाड़ी
- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है.
- पत्र में निर्देश दिया गया है कि जनपद में स्थिति सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को चिन्हित किया जाए.
- चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों में से 5% आंगनबाड़ी केंद्रों का डिटेल शासन को उपलब्ध कराया जाए.
- शासन की तरफ से 5% आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
- इन मॉडल केंद्र पर अपना विभागीय भवन, किचन, प्ले स्टोर, बच्चों के खेलने की व्यवस्था, प्री स्कूल किट सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
इसे भी पढ़ें - सोनभद्र: पोषाहार कालाबाजारी का मामला, 28 आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा समाप्त
विभाग के निदेशक का पत्र आया हुआ है. जिसमें 5% आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाने के लिए कहा गया है. जनपद में कुल 1825 आंगनबाड़ी केंद्र है. इसमें से 85 केंद्र मॉडल केंद्र के रूप में बनाया जाएंगे. इसकी सूची तैयार की जा रही है जल्दी है. सूची शासन को भेज दी जाएगी
- अजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी