सोनभद्र: प्रदेश सरकार ने इस वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत जनपद सोनभद्र को 80 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है. रविवार 5 जुलाई से पौधरोपण की शुरुआत की जाएगी. पौधे लगाने के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दे दिया गया है. इसके लिए प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
प्रभागीय वन अधिकारी ने लोगों से की अपील
इसके संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार सिंह का कहना है कि सरकार की तरफ से 80 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है. रविवार 5 जुलाई से पौधरोपण की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको हम जन आंदोलन के रूप में ले रहे हैं. सभी जनपद वासियों से अपील करते हैं कि सब लोग इसके सहभागी बने और वृक्ष लगाकर अपने पर्यावरण और वातावरण को शुद्ध करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और शुद्ध जलवायु मिल सके.
पूरी कर ली गई तैयारियां
पौधों को रोपित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में बैठक की गई है. सभी लोगों को पौधे लगाने के लिए लक्ष्य भी दे दिया गया है. जिले में 80 लाख से अधिक वृक्ष लगाए जाने की तैयारियां कर ली गई हैं. यह कार्य जनपद वासियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा. यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं. वन विभाग और अन्य विभाग के साथ मिलकर पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पौधे लगाए जाने के लिए जिले को 8 जोन और 67 सेक्टरों में बांटा गया है. जनपद में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित जिले के प्रबुद्ध जन भी इसमें हिस्सा लेंगे.
जनपद के सभी विभागों को वृक्ष लगाने के लिए लक्ष्य दे दिया गया है, जिसमें सभी अधिकारी और सरकारी कर्मचारी भी पौधरोपण करेंगे. इसके साथ ही जनप्रतिनिधि और अन्य सम्मानित लोग भी पौधरोपण करेंगे. जनपद में हमारी कोशिश होगी कि 80 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएं. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें फलदार से लेकर सभी प्रकार के पौधों का रोपण किया जाएगा.
-संजीव कुमार सिंह, डीएफओ रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र