सोनभद्र: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 695 हो गयी है. वहीं लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जिला प्रशासन सकते में है.
आज जिले के राबर्ट्सगंज, रेणुकूट, रेनूसागर अनपरा, दुद्धी, डाला, ओबरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. बड़ी संख्या में मरीज रेणुकूट क्षेत्र के हिंडालको ग्रासिम कंपनी के आवासीय क्षेत्र, इसके अलावा अनपरा क्षेत्र के लैंको पावर कॉलोनी, रेनूसागर पावर कॉलोनी में मिले हैं. इससे यह साफ है कि कोरोना का प्रसार अब जिले के सुदूर दक्षिण क्षेत्र के औद्योगिक इलाकों में हो रहा है.
सघन आबादी होने के कारण कोरोना के मामले औद्योगिक क्षेत्रों से तेजी से सामने आ रहे हैं. सीएमओ एसके उपाध्याय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी संक्रमित मरीजों में से शर्तें पूरी करने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में और शेष को कोविड एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएमओ ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइजेशन और सील करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
बता दें कि अब कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 695 पहुंच गई है, जबकि 410 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 281 है, जबकि चार मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.