सोनभद्र: नगर क्षेत्र में एक ही दिन में 20 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला मुख्यालय के राबर्ट्सगंज नगर को चारों तरफ से सील कर दिया. सोनभद्र डीएम ने बताया कि 14 दिनों के लिए नगर को सील किया गया है. इलाके में इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति दी जाएगी.
सोनभद्र में सोमवार को आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में जिला मुख्यालय के राबर्ट्सगंज नगर निवासी एक युवक समेत 20 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनमें राबर्ट्सगंज नगर के रामलीला मैदान न्यू मार्केट निवासी एक युवक जिला अस्पताल में कार्यरत है, वह कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया और नगर की सीमाएं सील कर दी.
सोनभद्र के डीएम एस. राज लिंगम ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक जिस क्षेत्र में संक्रमित मरीज मिला है, वहां 500 मीटर तक का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. जिला मुख्यालय के राबर्ट्सगंज नगर को 14 दिनों के लिए सील किया गया है. डीएम ने बताया कि इस दौरान नगर क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाओं की डोर-स्टेप डिलीवरी की जाएगी.