सोनभद्र: जिले के रायपुर थाना इलाके के बैनी और दुबेपुर गांव के बीच एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. किशोर एक दिन पहले दोपहर से ही घर से लापता था. रविवार सुबह किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
दुबेपुर का रहने वाला मनीष विश्वकर्मा (16 वर्ष) 1 दिन पहले दोपहर में ही घर से निकला हुआ था. शाम तक घर पर नहीं पहुंचा. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला.रविवार सुबह कुछ महिलाएं शौच के लिए गई थी. वहां उन्होंने एक किशोर का शव देखा, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने मृतक की पहचान मनीष विश्वकर्मा (16 वर्ष) पुत्र भरत विश्वकर्मा के रूप में की.
इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो घर में मातम छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि किशोर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि किन परिस्थितियों में और कैसे मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- सोनभद्र: सरायकेला से 36 प्रवासी मजदूर जा रहे थे यूपी, जमशेदपुर प्रशासन ने रास्ते में रोका