सोनभद्र : जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है. आज बुधवार को आयी रिपोर्ट में 15 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. जिसको मिलाकर जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 हो गई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से कोविड केयर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जहां पर उनका इलाज किया जायेगा. जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं, उसे हॉट स्पॉट जोन बनाकर सैनिटाइजेशन कराने का काम शुरू कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि आज 15 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा है, जहां पर उनकी देखभाल और इलाज किया जाएगा. जिस एरिया में मरीज पाये गए हैं, वहां डिसइंफेक्टेड किया जा रहा है. जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 हो गई है, जिसमें 302 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बाकी के 195 केस एक्टिवेट हैं, जिनका इलाज चल रहा है.