सीतापुर: जिले में 40 फिट गहरे बोरवेल में युवक के गिर जाने से हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार की शाम से यह युवक उसी बोरवेल में फंसा हुआ है. उसे बाहर निकालने के लिए दो जेसीबी मशीनें खुदाई करने में जुटी हुई हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
पूरा मामला थाना मछरेहटा इलाके के पट्टी गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला 35 वर्षीय अनुज सोमवार की शाम खेत में लगे पम्प की मरम्मत करने गया था. तभी अचानक बलुई मिट्टी खिसकने से वह बोरवेल के अंदर गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय तहसील प्रशासन को सूचित किया गया.
प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन के जरिये मिट्टी की खुदाई का काम शुरू किया गया ताकि उसे जीवित बाहर निकाला जा सके. इसमें सफलता न मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपनी देखरेख में मौके पर राहत और बचाव कार्य कराने में जुटे हुए हैं.
परिजन इस पूरे मामले में प्रशासन और विधायक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.घटना की सूचना पाने के बाद क्षेत्रीय बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव मौके पर पहुंचे और उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.
अखिलेश तिवारी, जिलाधिकारी, सीतापुर