ETV Bharat / state

शादी में आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला - मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में मिला शव

यूपी के सीतापुर में युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला. मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है.

शादी में आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
शादी में आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:43 AM IST

सीतापुरः मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के बेरसापुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार सुबह पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजन हत्या कर शव लटकाए जाने की तहरीर कोतवाली में दी है. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बगीचे में मिला युवक का शव
थाना रामकोट निवासी निवासी कल्लू पुत्र सरजू ने प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका पुत्र पंकज (22) चार दिन पहले ग्राम बेरसापुर निवासी अपने साले के साले जगरूप पुत्र दयाराम की बारात में आया था. लेकिन रविवार को उसका शव गांव के समीप स्थित बाग के एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला. ससुरालीजनों ने मृतक की सूचना दी.

यह भी पढ़ें-युवती का शव मिला, हत्या की आशंका

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
शव मिलने की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार व बीट दरोगा अश्मित भारती फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता कल्लू ने तहरीर देकर ओमकार पुत्र रतनलाल निवासी बेलंदापुर थाना मछरेहटा, जगरूप पुत्र दयाराम, मनीष पुत्र शिवनंदन निवासी बेरसापुर पर हत्या करके शव को फंसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

सीतापुरः मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के बेरसापुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार सुबह पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजन हत्या कर शव लटकाए जाने की तहरीर कोतवाली में दी है. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बगीचे में मिला युवक का शव
थाना रामकोट निवासी निवासी कल्लू पुत्र सरजू ने प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका पुत्र पंकज (22) चार दिन पहले ग्राम बेरसापुर निवासी अपने साले के साले जगरूप पुत्र दयाराम की बारात में आया था. लेकिन रविवार को उसका शव गांव के समीप स्थित बाग के एक पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला. ससुरालीजनों ने मृतक की सूचना दी.

यह भी पढ़ें-युवती का शव मिला, हत्या की आशंका

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
शव मिलने की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार व बीट दरोगा अश्मित भारती फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता कल्लू ने तहरीर देकर ओमकार पुत्र रतनलाल निवासी बेलंदापुर थाना मछरेहटा, जगरूप पुत्र दयाराम, मनीष पुत्र शिवनंदन निवासी बेरसापुर पर हत्या करके शव को फंसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.