सीतापुर: कोविड-19 के दौरान अत्यधिक ड्यूटी के कारण हो रहे शारीरिक और मानसिक दबाव को दूर करने और कार्य क्षमता बढ़ाने हेतु पुलिस विभाग में योग और प्राणायाम कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिले के अधिकांश थानों पर शुक्रवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की.
![Yoga and Pranayam program started for police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sit-02-covid19-viscopy-7203271_24042020140037_2404f_1587717037_587.jpg)
![Yoga and Pranayam program started for police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sit-02-covid19-viscopy-7203271_24042020140037_2404f_1587717037_138.jpg)
इस कार्यक्रम से पुलिस कर्मचारियों की ऊर्जा में वृद्धि होगी और अत्यधिक ड्यूटी के कारण उनमें पैदा होने वाले तनाव को दूर किया जा सकेगा. यह कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
-एल.आर कुमार, पुलिस अधीक्षक