ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, दो की हालत गंभीर - सीतापुर खबर

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां में भर्ती कराया गया है.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:36 PM IST

सीतापुर : जिले के थाना सदरपुर क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद चौराहे पर बाइक को बिसवां की तरफ से आ रही ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सदरपुर थाना क्षेत्र के मवासेपुर निवासी रामसहारे रिश्तेदारी में एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा थे. बाइक पर रामसहारे की मां रामादेवी और रिश्तेदार महिला सुमन बैठी थी. रविवार सुबह करीब 8 बजे देवरिया जाने के लिए बाइक पर सवार लोग कुछ ही दूर पहुंचे ही थे. इसी दौरान बिसवां-बहराइच मार्ग पर जहांगीराबाद चौराहे के निकट वो तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. पीछे से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में महिला रामादेवी (65) की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

इस घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को बिसवां स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

मामले में एसओ का कहना था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीतापुर : जिले के थाना सदरपुर क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद चौराहे पर बाइक को बिसवां की तरफ से आ रही ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सदरपुर थाना क्षेत्र के मवासेपुर निवासी रामसहारे रिश्तेदारी में एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा थे. बाइक पर रामसहारे की मां रामादेवी और रिश्तेदार महिला सुमन बैठी थी. रविवार सुबह करीब 8 बजे देवरिया जाने के लिए बाइक पर सवार लोग कुछ ही दूर पहुंचे ही थे. इसी दौरान बिसवां-बहराइच मार्ग पर जहांगीराबाद चौराहे के निकट वो तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. पीछे से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में महिला रामादेवी (65) की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

इस घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को बिसवां स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

मामले में एसओ का कहना था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.