सीतापुर: जिले के मानपुर थानांतर्गत ग्राम जमालपुर निवासी मोहित कुमार यादव (20) पुत्र रामपाल अपनी मां सोनेश्वरी (45) के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेने बिसवा जा रहा था. तभी बिसवा लहरपुर मार्ग पर ग्राम मधवापुर मारूति प्लाईवुड के निकट पीछे-पीछे से तेजी से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर आ गए और ट्रक सोनेश्वरी को रौंदते हुए चला गया, जिससे सोनेश्वरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे बिंसवा सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में छात्र करेंगे दवाईयों और बीमारियोंं पर शोध