सीतापुरः जिले के मोहल्ला मुराउटोला स्थित नहर के साइफन (पाइप) के करीब एक सड़ी-गली महिला की लाश बरामद हुई है. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. शव सड़ने की वजह से पहचान में नहीं आ रही है. पुलिस ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुराउटोला के खेतो में काम कर रहे मजदूरों ने नहर साइफन के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस क्षेत्रधिकारी सुशील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान, अपराध निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में की. पुलिस ने पाया कि शव किसी महिला का है, जो सड़ चुका है. पुलिस अधिकारियों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि नहर बगल में और सूख गई है. इसलिये प्रथम द्रष्टया ऐसा लगता है कि किसी जानवर द्वारा शव को खींचकर साइफन के करीब डाला गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.