ETV Bharat / state

नहर के पाइप के पास मिला महिला का शव - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर जिले में नहर के पाइप के करीब एक सड़ी-गली महिला की लाश मिली है. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है.

सीतापुर.
सीतापुर.
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 8:31 PM IST

सीतापुरः जिले के मोहल्ला मुराउटोला स्थित नहर के साइफन (पाइप) के करीब एक सड़ी-गली महिला की लाश बरामद हुई है. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. शव सड़ने की वजह से पहचान में नहीं आ रही है. पुलिस ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुराउटोला के खेतो में काम कर रहे मजदूरों ने नहर साइफन के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस क्षेत्रधिकारी सुशील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान, अपराध निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में की. पुलिस ने पाया कि शव किसी महिला का है, जो सड़ चुका है. पुलिस अधिकारियों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि नहर बगल में और सूख गई है. इसलिये प्रथम द्रष्टया ऐसा लगता है कि किसी जानवर द्वारा शव को खींचकर साइफन के करीब डाला गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.

सीतापुरः जिले के मोहल्ला मुराउटोला स्थित नहर के साइफन (पाइप) के करीब एक सड़ी-गली महिला की लाश बरामद हुई है. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. शव सड़ने की वजह से पहचान में नहीं आ रही है. पुलिस ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुराउटोला के खेतो में काम कर रहे मजदूरों ने नहर साइफन के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस क्षेत्रधिकारी सुशील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान, अपराध निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में की. पुलिस ने पाया कि शव किसी महिला का है, जो सड़ चुका है. पुलिस अधिकारियों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि नहर बगल में और सूख गई है. इसलिये प्रथम द्रष्टया ऐसा लगता है कि किसी जानवर द्वारा शव को खींचकर साइफन के करीब डाला गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.