सीतापुर: संदना इलाके के पारा के आस-पास के गांवों में जंगली सियार ने हमला बोल कर 6 बच्चों को घायल कर दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों की ललकार पर वह जंगली सियार भाग गया.
- पारा गांव निवासी कामता (8 वर्ष) और सर्वजीत (10 वर्ष) पुत्रगण राम अवतार शनिवार शाम करीब पांच बजे गांव के दक्षिण स्थित अपने खेत में गेहूं की फसल बचाने गए हुए थे.
- दोनों खेत की मेड पर बैठे हुए थे, इसी दौरान एक जंगली सियार ने कामता पर हमला कर दिया.
- दोनों को गोंदलामऊ सीएचसी ले जाया गया.
- इसके अतिरिक्त अलग-अलग गांवों में सियार ने हमला बोल कर कई लोगों को जख्मी कर दिया.
- इसमें गंभीर रूप से घायल कुंदन (10 पुत्र) खुशीराम निवासी हुसैनपुर संदना को लखनऊ रिफर किया गया है.
- सुमन (8 वर्ष) पुत्री हरिलाल गौरा संधना, अनिकेत (6 वर्ष) तीर्थलाल गढ़ी खेरवा, निशा (5 वर्ष) पुत्री देशराज निवासी गौरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
- शिवांगी (11 वर्ष) पुत्री रामचंद्र निवासी गणेशपुर, यशोदा (45 वर्ष) पत्नी राजाराम गनेशपुर पूर्वी, कमला पत्नी चंदिका निवासी मंझिगवा को इलाज के बाद घर भेज दिया. वन विभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है.