ETV Bharat / state

ठंढ और कोहरा न पड़ने से कमजोर होगी गेहूं की फसल, दलहन और तिलहन को फायदा

सीतापुर में कंपकपाती ठंड और कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को जरूर नुकसान होगा. इसी कारण किसान इस बार गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित है.

कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 4:17 PM IST

सीतापुर : जिले में इस बार कंपकपाती ठंड और कोहरा न पड़ने से लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन गेहूं की फसल को जरूर नुकसान उठाना पड़ेगा. गेहूं का उत्पादन तो कम होगा ही, जितना उत्पादन होगा उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी. इसी कारण किसान इस बार गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित है.

कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा.

undefined

इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा ठंड तो कम पड़ी ही, कोहरा भी नही पड़ा. मौसम के इस मिजाज से आम लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गयी है. खेत में खड़ी गेहूं की फसल इस बार कम होने की संभावना से किसान बेहद परेशान हैं. एक तो फसल कम होगी दूसरे जो होगी, उसमें भी अच्छी किस्म नहीं होगी.


मौसम के मौजूदा मिजाज को अधिकारी ज्यादा विपरीत नहीं मानते. उनका मानना है कि इससे दलहनी और तिलहनी फसलों को तो फायदा होगा ही, गेंहू की फसल भी समय से खाद और पानी देने से खराब नहीं होगी.

सीतापुर : जिले में इस बार कंपकपाती ठंड और कोहरा न पड़ने से लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन गेहूं की फसल को जरूर नुकसान उठाना पड़ेगा. गेहूं का उत्पादन तो कम होगा ही, जितना उत्पादन होगा उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी. इसी कारण किसान इस बार गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित है.

कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा.

undefined

इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा ठंड तो कम पड़ी ही, कोहरा भी नही पड़ा. मौसम के इस मिजाज से आम लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गयी है. खेत में खड़ी गेहूं की फसल इस बार कम होने की संभावना से किसान बेहद परेशान हैं. एक तो फसल कम होगी दूसरे जो होगी, उसमें भी अच्छी किस्म नहीं होगी.


मौसम के मौजूदा मिजाज को अधिकारी ज्यादा विपरीत नहीं मानते. उनका मानना है कि इससे दलहनी और तिलहनी फसलों को तो फायदा होगा ही, गेंहू की फसल भी समय से खाद और पानी देने से खराब नहीं होगी.

Intro:सीतापुर:इस बार कंपकपाती ठंड औऱ कोहरा न पड़ने से लोगो को भले ही राहत रही हो लेकिन गेंहूं की फसल को जरूर नुकसान उठाना पड़ेगा, गेंहूं का उत्पादन तो कम होगा ही,जो पैदा होगा उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी.इसी के चलते किसान इस बार गेँहू की फसल को लेकर काफी चिंतित है.

वीओ-इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा ठंड तो कम पड़ी ही, कोहरा भी नही पड़ा,मौसम के इस मिज़ाज़ से आम लोगो को भले ही राहत रही हो लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गयी है, खेत मे खड़ी गेँहू की फसल इस बार कम होने की संभावना से किसान बेहद परेशान हैं,एक तो फसल कम होगी दूसरे जो होगी,उसमे भी अच्छी किस्म नही होगी
बाइट-अवधेश (किसान)
बाइट-तरसेम सिंह (किसान)
बाइट-परशुराम तिवारी (किसान)
वीओ-मौसम के मौजूदा मिज़ाज़ को अधिकारी ज्यादा विपरीत नही मानते,उनका मानना है कि इससे दलहनी और तिलहनी फसलों को तो फायदा होगा ही,गेंहू की फसल भी समय से खाद और पानी देने से खराब नही होगी.
बाइट-अभयानंद पांडे (जिला कृषि अधिकारी)
वीओ-कुल मिलाकर देखा जाय तो इस बार का मौसम आम लोगो को भले हो राहत देने वाला रहा हो लेकिन किसानों के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है.

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887



Body:गेंहू की उपज को लेकर परेशान हैं किसान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.