ETV Bharat / state

आगरा शहीद स्मारक; 30 मिनट का लाइट एंड साउंड शो होगा, गूंजेंगी बलिदानियों की शौर्य गाथाएं - AGRA NEWS

Agra Martyr Memorial : 3.61 करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक का कराया जा रहा विकास.

आगरा का शहीद स्मारक का कराया जा रहा विकास.
आगरा का शहीद स्मारक का कराया जा रहा विकास. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 11:10 AM IST

आगरा : यूपी के आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक आजादी की दास्तान बयां करेगा. आगरा विकास प्राधिकारण (एडीए) जल्द ही शहीद स्मारक पर 30 मिनट के लाइट एंड साउंड शो चलाना शुरू करेगा. इस दौरान आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों की कहानियां भी सुनाई जाएंगी. इस पर काम शुरू करा दिया गया है.

लाइट एंड साउंड शो में महात्मा गांधी और जिले के साथ आसपास के बलिदानियों, शहीद स्थलों और आजादी के आंदोलन को दिखाया जाएगा. इसके चलते ही शहीद स्मारक में विकास कार्य चल रहा है. इसमें मशाल की डिजाइन की आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही अन्य कार्य किए जा रहे हैं.

आगरा का शहीद स्मारक बयां करेगा आजादी की दास्तान (Video Credit; ETV Bharat)

पहले यहां था केंद्रीय कारागार : बता दें कि संजय प्लेस में पहले केंद्रीय कारागार था. 80 के दशक में कांग्रेस नेता स्वर्गीय संजय गांधी के निर्देश पर केंद्रीय कारागार तोड़कर शहर का हृदय संजय प्लेस की नींव रखी थी. इसके बाद केंद्रीय कारागार दूसरे स्थान पर बनाया गया. इस बारे में मदन मोहन शर्मा ने बताया कि आजादी की लडाई में क्रांतिकारी ठाकुर रामसिंह का योगदान रहा.

उन्हें काला पानी की सजा की सजा हुई थी. देश आजाद होने के बाद क्रांतिकारी ठाकुर राम सिंह ने आगरा में संजय प्लेस में शहीद स्मारक बनवाने का संकल्प लिया. क्रांतिकारी ठाकुर रामसिंह के प्रयासों से एडीए ने शहीद स्मारक बनवाया था. अब ठाकुर राम सिंह की स्मृति में पुस्तकालय व वाचनालय बनाया गया है.

स्मारक में चल रहा विकास कार्य.
स्मारक में चल रहा विकास कार्य. (Photo Credit; ETV Bharat)
8.27 करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा: एडीए की उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि एडीए की ओर से मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत 3.61 करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण, फव्वारा, शदीद स्मारक की चहारदीवारी सुधारने, मशाल की डिजाइन की स्ट्रीट लाइटें, बेंच, फीचर वाल, पाथवे समेत अन्य काम अंतिम चरण में चल रहा है. शहीद स्मारक की मशाल की डिजाइन वाली स्ट्रीट लाइट रोशन बेहद आकर्षक है. इसके साथ ही एडीए की ओर से 4.66 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो का काम कराया जा रहा है.



स्क्रिप्ट तैयार, अब वॉइस ओवर कराया जाएगा: एडीए की उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि शहीद स्मारक के लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट तैयार है. लाइट एंड साउंड शो में वॉइस ओवर के लिए अभिनेता रजा मुराद का चयन किया गया था. अब दूसरे कलाकार से वॉइस ओवर कराया जाएगा. इसके लिए अन्य कलाकारों से वॉइस ओवर के लिए संपर्क किया गया है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक माह में लाइट एंड साउंड शो शुरू हो जाएगा. इसकी पूरी तैयारी में एडीए लगा हुआ है. लाइट एंड साउंड शो के लिए टिकट लगेगी. मगर, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि टिकट कितने रुपये का होगा. इस पर विचार किया जा रहा है.

कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा शो.
कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा शो. (Photo Credit; ETV Bharat)



अच्छा प्रयास, गुणवक्ता परक को कार्य : स्टूडेंट अंकित का कहना है कि शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. ये अच्छा काम है. यहां पर आजादी के दीवाने क्रांतिकारियों की मूर्तियों को पेंट किया जा रहा है. ये सही प्रयास है. विजिटर जय प्रकाश पाराशर ने बताया कि शहीद स्मारक में अच्छी लाइटें लग रहीं हैं. इससे हर शाम को बहुत अच्छा लगेगा. यहां पर लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है.

लोगों ने जताई खुशी : विजिटर सोनू का कहना है कि ये स्मारक आगरा की शान है. यहां पर जो कार्य किए जा रहे हैं. इससे यहां आने वाले बच्चों और युवाओं को आजादी के दीवानों के बारे में जानकारी मिलेगी. विजिटर संजय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से शहीद स्मारक पर आठ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए जा रहे हैं. यहां पर होने वाले विकास कार्य की गुणवक्ता पर ध्यान देना चाहिए. जिससे काम अच्छा हो.

यह भी पढ़ें: ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी इस दिन फ्री में देखिए, नहीं पड़ेगा टिकट

यह भी पढ़ें: ताजमहल या तेजोमहालय: ASI का प्रार्थना पत्र खारिज, अगली सुनवाई अब 12 नवंबर को

आगरा : यूपी के आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक आजादी की दास्तान बयां करेगा. आगरा विकास प्राधिकारण (एडीए) जल्द ही शहीद स्मारक पर 30 मिनट के लाइट एंड साउंड शो चलाना शुरू करेगा. इस दौरान आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों की कहानियां भी सुनाई जाएंगी. इस पर काम शुरू करा दिया गया है.

लाइट एंड साउंड शो में महात्मा गांधी और जिले के साथ आसपास के बलिदानियों, शहीद स्थलों और आजादी के आंदोलन को दिखाया जाएगा. इसके चलते ही शहीद स्मारक में विकास कार्य चल रहा है. इसमें मशाल की डिजाइन की आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही अन्य कार्य किए जा रहे हैं.

आगरा का शहीद स्मारक बयां करेगा आजादी की दास्तान (Video Credit; ETV Bharat)

पहले यहां था केंद्रीय कारागार : बता दें कि संजय प्लेस में पहले केंद्रीय कारागार था. 80 के दशक में कांग्रेस नेता स्वर्गीय संजय गांधी के निर्देश पर केंद्रीय कारागार तोड़कर शहर का हृदय संजय प्लेस की नींव रखी थी. इसके बाद केंद्रीय कारागार दूसरे स्थान पर बनाया गया. इस बारे में मदन मोहन शर्मा ने बताया कि आजादी की लडाई में क्रांतिकारी ठाकुर रामसिंह का योगदान रहा.

उन्हें काला पानी की सजा की सजा हुई थी. देश आजाद होने के बाद क्रांतिकारी ठाकुर राम सिंह ने आगरा में संजय प्लेस में शहीद स्मारक बनवाने का संकल्प लिया. क्रांतिकारी ठाकुर रामसिंह के प्रयासों से एडीए ने शहीद स्मारक बनवाया था. अब ठाकुर राम सिंह की स्मृति में पुस्तकालय व वाचनालय बनाया गया है.

स्मारक में चल रहा विकास कार्य.
स्मारक में चल रहा विकास कार्य. (Photo Credit; ETV Bharat)
8.27 करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा: एडीए की उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि एडीए की ओर से मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत 3.61 करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण, फव्वारा, शदीद स्मारक की चहारदीवारी सुधारने, मशाल की डिजाइन की स्ट्रीट लाइटें, बेंच, फीचर वाल, पाथवे समेत अन्य काम अंतिम चरण में चल रहा है. शहीद स्मारक की मशाल की डिजाइन वाली स्ट्रीट लाइट रोशन बेहद आकर्षक है. इसके साथ ही एडीए की ओर से 4.66 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो का काम कराया जा रहा है.



स्क्रिप्ट तैयार, अब वॉइस ओवर कराया जाएगा: एडीए की उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि शहीद स्मारक के लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट तैयार है. लाइट एंड साउंड शो में वॉइस ओवर के लिए अभिनेता रजा मुराद का चयन किया गया था. अब दूसरे कलाकार से वॉइस ओवर कराया जाएगा. इसके लिए अन्य कलाकारों से वॉइस ओवर के लिए संपर्क किया गया है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक माह में लाइट एंड साउंड शो शुरू हो जाएगा. इसकी पूरी तैयारी में एडीए लगा हुआ है. लाइट एंड साउंड शो के लिए टिकट लगेगी. मगर, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि टिकट कितने रुपये का होगा. इस पर विचार किया जा रहा है.

कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा शो.
कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा शो. (Photo Credit; ETV Bharat)



अच्छा प्रयास, गुणवक्ता परक को कार्य : स्टूडेंट अंकित का कहना है कि शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. ये अच्छा काम है. यहां पर आजादी के दीवाने क्रांतिकारियों की मूर्तियों को पेंट किया जा रहा है. ये सही प्रयास है. विजिटर जय प्रकाश पाराशर ने बताया कि शहीद स्मारक में अच्छी लाइटें लग रहीं हैं. इससे हर शाम को बहुत अच्छा लगेगा. यहां पर लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है.

लोगों ने जताई खुशी : विजिटर सोनू का कहना है कि ये स्मारक आगरा की शान है. यहां पर जो कार्य किए जा रहे हैं. इससे यहां आने वाले बच्चों और युवाओं को आजादी के दीवानों के बारे में जानकारी मिलेगी. विजिटर संजय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से शहीद स्मारक पर आठ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए जा रहे हैं. यहां पर होने वाले विकास कार्य की गुणवक्ता पर ध्यान देना चाहिए. जिससे काम अच्छा हो.

यह भी पढ़ें: ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी इस दिन फ्री में देखिए, नहीं पड़ेगा टिकट

यह भी पढ़ें: ताजमहल या तेजोमहालय: ASI का प्रार्थना पत्र खारिज, अगली सुनवाई अब 12 नवंबर को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.