कानपुर : शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही एक युवती को तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से युवती हवा में कई फीट ऊपर उछली और दूर जाकर गिरी. हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इसके आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है.
गंगापुर कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार सक्सेना की बेटी अनामिका (30) गुरुवार को एक शादी समारोह शामिल होने के लिए गई थी. देर रात जब पैदल घर के लिए लौट रही थी, तभी सामने से आ रही है एक तेज रफ्तार कार ने उसे इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह कई मीटर तक हवा में उछलते हुए सड़क पर जाकर गिरी. इस घटना में युवती काफी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.
जो वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवती काले कलर के कपड़े पहने फोन पर बात करते हुए जाते दिखाई दे रही है. तभी सामने से एक कार आती है और उसे चपेट में ले लेती है. युवती के गाड़ी के नीचे आ जाने से गाड़ी वहीं पर रुक जाती है. बताया जा रहा है कि इसके बाद चालक कार को लेकर फरार हो जाता है.
इस पूरे मामले में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि यह घटना 28 नवंबर की रात करीब 10:45 बजे की है. युवती एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद पैदल अपने घर लौट रही थी तभी कार चालक ने उल्टी साइड जाकर उसको टक्कर मार दी. युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.