ETV Bharat / state

सीतापुर: ग्रामीणों ने बिना सरकारी मदद के तैयार की 400 मीटर लंबी सड़क - सीतापुर कोठिला गांव

यूपी के सीतापुर में बिना सरकारी मदद के ग्रामीणों ने 400 मीटर लंबी सड़क तैयार की है. ग्रामीणों के इस प्रयास की क्षेत्र में जहां प्रशंसा हो रही है. वहीं, इससे पूरे इलाके के लोगों को राहत मिल गई है.

etv bharat
ग्रामीणों ने तैयार की 400 मीटर सड़क.
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:19 PM IST

सीतापुर: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार गड्डा युक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग करते-करते थक चुके ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया. बिना किसी सरकारी मदद के आपस में ही चंदा कर सड़क का कायाकल्प किया. ग्रामीणों के प्रयास की क्षेत्र में जहां प्रशंसा हो रही है. वहीं, इससे पूरे इलाके के लोगों को राहत मिल रही है.

ग्रामीणों ने तैयार की 400 मीटर लंबी सड़क.


महमूदाबाद विकास खण्ड के कोठिला गांव की एक प्रमुख सड़क पिछले कई सालों से कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण ग्रामीणों के लिये बड़ी समस्या बनी हुई थी. लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. सड़क की मरम्मत के लिये ग्रामीणों ने प्रधान से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई लेकिन कोठिला सहित पड़ोसी गांव भूपपुरवा, मनोहरापुर, बखारी कला के हजारों लोगों के लिए मुसीबत बनी सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिससे मजबूर ग्रामीणों को अपनी समस्या का हल खुद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर गांव कोठिला निवासी विश्वनाथ के खेत से रामशंकर के खेत तक लगभग चार सौ मीटर सड़क को बनाने का काम शुरू किया. देखते ही देखते दो दिन में ग्रामीणों ने यह सड़क बनाकर तैयार कर दी.

सीतापुर: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार गड्डा युक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग करते-करते थक चुके ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया. बिना किसी सरकारी मदद के आपस में ही चंदा कर सड़क का कायाकल्प किया. ग्रामीणों के प्रयास की क्षेत्र में जहां प्रशंसा हो रही है. वहीं, इससे पूरे इलाके के लोगों को राहत मिल रही है.

ग्रामीणों ने तैयार की 400 मीटर लंबी सड़क.


महमूदाबाद विकास खण्ड के कोठिला गांव की एक प्रमुख सड़क पिछले कई सालों से कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण ग्रामीणों के लिये बड़ी समस्या बनी हुई थी. लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. सड़क की मरम्मत के लिये ग्रामीणों ने प्रधान से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई लेकिन कोठिला सहित पड़ोसी गांव भूपपुरवा, मनोहरापुर, बखारी कला के हजारों लोगों के लिए मुसीबत बनी सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिससे मजबूर ग्रामीणों को अपनी समस्या का हल खुद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर गांव कोठिला निवासी विश्वनाथ के खेत से रामशंकर के खेत तक लगभग चार सौ मीटर सड़क को बनाने का काम शुरू किया. देखते ही देखते दो दिन में ग्रामीणों ने यह सड़क बनाकर तैयार कर दी.

Intro:सीतापुर:
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार गड्डा युक्त सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग करते करते थक हार चुके ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया और बिना किसी सरकारी मदद के आपस मे ही चंदा लगाकर सड़क का कायाकल्प कर दिया.ग्रामीणों के प्रयास की क्षेत्र में जहां प्रशंसा हो रही है वहीं इससे पूरे इलाके के लोगों को राहत मिल रही है.
       
महमूदाबाद विकास खण्ड के कोठिला गांव की एक प्रमुख सड़क पिछले कई सालों से कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण ग्रामीणों के लिये बड़ी समस्या बनी हुई थी.लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.सड़क की मरम्मत के लिये स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधान से लेकर अधिकारियों तक कई बार मिलकर गुहार लगाई थी किंतु कोठिला सहित पड़ोसी गांव भूपपुरवा, मनोहरापुर, बखारी कला के हजारों लोगों के लिए मुसीबत बनी सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिससे मजबूर ग्रामीणों को अपनी समस्या का हल श्रमदान कर करना पड़ा. उन्होंने आपस मे चंदा लगाकर गांव कोठिला निवासी विश्वनाथ के खेत से रामशंकर के खेत तक की लगभग चार सौ मीटर सड़क को कोठिला वासी नवयुवकों द्वारा श्रमदान कर पाटने का सराहनीय कार्य शुरू किया गया.देखते ही देखते दो दिन में ग्रामीणों ने यह सड़क बनाकर तैयार कर दी.इस कार्य में प्रमुख रूप से अनिल कुमार, उमेश वर्मा, शिवेंद्र प्रताप, काशीराम, राम शंकर, वीरेश कुमार, राज नारायण, विकास कुमार, राम प्रसाद, गजराज, रामदुलारे सहित कई अन्य लोगों का सहयोग रहा.Body:बाइट-विकास वर्मा (स्थानीय ग्रामीण)
बाइट-अनिल कुमार (स्थानीय ग्रामीण)Conclusion:सीतापुर में नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.