सीतापुर: जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. पीड़ित युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस इसे नाली का विवाद बता रही है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज है और कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें- शामली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
क्या था पूरा मामला-
- मामला जिले के कोतवाली लहरपुर के ग्राम नबीनगर का है.
- गांव के युवक रामभजन को कुछ लोगो ने बांधकर बुरी तरह पीटा.
- पीड़ित युवक का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग आये दिन गांव वालों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे.
- पीड़ित युवक ने जब इस बात का विरोध किया गया तो दबंगो ने उसे रस्सी से बांधकर जमकर पीटा.
- पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई.
दोनों पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद हुआ था इसी में दोनो के बीच मारपीट भी हुई. दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है.
-एल. आर. कुमार, एसपी