ETV Bharat / state

सीतापुर: जंगली जानवर के हमले से दो सगे भाई सहित 9 घायल - siblings got badly injured in attack

सीतापुर के संदना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. सियार के हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

सीतापुर के संदना क्षेत्र की घटना
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 10:15 AM IST

सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले में दो सगे भाईयों सहित 9 लोग घाल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.

सीतापुर: जंगली जानवर के हमले से दो सगे भाई सहित 9 घायल

सियार के हमले से दो बुरी तरह घायल
संदना क्षेत्र के पारा गांव निवासी कामता, सर्वजीत शनिवार को शाम करीब 5 बजे गांव के दक्षिण स्थित अपने खेत में बोई गेंहूं की फसल की रखवाली करने गए हुए थे. जो दोनों खेत की मेढ़ पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक सियार ने कामता पर हमला कर दिया. यह देख सर्वजीत अपने भाई को बचाने की कोशिश करने लगा तो सियार ने सर्वजीत पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया.

घायलों की चीख पुकार सुन भागा सियार

दोनों की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में मौजूद एक व्यक्ति ने दोनों लड़कों को बचाने का प्रयास कर शोर करने लगा. शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों के पहुचने के बाद हमलावर सियार मौके से भाग निकला. उधर सियार से हमले घायलों दोनों लड़कों को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों की हालग गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है.

गंभीर रुप से घायलों को किया लखनऊ रेफर
इस के अतिरिक्त संदना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी खुसीराम के 10 वर्षीय पुत्र कुदंन, गौरा गांव निवासी हरिलाल की 8 वर्षीय पुत्री सुमन व गांव के ही देशराज की 5 वर्षीय पुत्री निशा, गढीखेरवा गांव निवासी तीर्थलाल के 6 वर्षीय पुत्र अनिकेत, गनेशपुर गांव निवासी रामचंद्र की 11 वर्षीय पुत्र शिवंकी व इसी गांव के रहने वाली यशोदा 45 पत्नी राजारा तथा मझिगवा गांव निवासी कमला 50 पत्नी चंदिका को जंगली जानवरों घायल कर चुके हैं.

सभी घायलों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कुदंन की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर के हमले में दो सगे भाईयों सहित 9 लोग घाल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.

सीतापुर: जंगली जानवर के हमले से दो सगे भाई सहित 9 घायल

सियार के हमले से दो बुरी तरह घायल
संदना क्षेत्र के पारा गांव निवासी कामता, सर्वजीत शनिवार को शाम करीब 5 बजे गांव के दक्षिण स्थित अपने खेत में बोई गेंहूं की फसल की रखवाली करने गए हुए थे. जो दोनों खेत की मेढ़ पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक सियार ने कामता पर हमला कर दिया. यह देख सर्वजीत अपने भाई को बचाने की कोशिश करने लगा तो सियार ने सर्वजीत पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया.

घायलों की चीख पुकार सुन भागा सियार

दोनों की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में मौजूद एक व्यक्ति ने दोनों लड़कों को बचाने का प्रयास कर शोर करने लगा. शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों के पहुचने के बाद हमलावर सियार मौके से भाग निकला. उधर सियार से हमले घायलों दोनों लड़कों को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों की हालग गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है.

गंभीर रुप से घायलों को किया लखनऊ रेफर
इस के अतिरिक्त संदना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी खुसीराम के 10 वर्षीय पुत्र कुदंन, गौरा गांव निवासी हरिलाल की 8 वर्षीय पुत्री सुमन व गांव के ही देशराज की 5 वर्षीय पुत्री निशा, गढीखेरवा गांव निवासी तीर्थलाल के 6 वर्षीय पुत्र अनिकेत, गनेशपुर गांव निवासी रामचंद्र की 11 वर्षीय पुत्र शिवंकी व इसी गांव के रहने वाली यशोदा 45 पत्नी राजारा तथा मझिगवा गांव निवासी कमला 50 पत्नी चंदिका को जंगली जानवरों घायल कर चुके हैं.

सभी घायलों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कुदंन की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

Intro:सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जंगली जानवर के हम्ले से दो सगे भाईयों सहित 9 लोग घाल हो गये. जिन्हें अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.


Body:संदना क्षेत्र के पारा गांव निवासी कामता 8 वर्ष,सर्वजीत 10 पुत्रगण रामोतार शनिवार को शाम करीब 5 बजे गांव के दक्षिण स्थित अपने खेत में बोई गेंहूँ की फसल की रखवाली करने गये हुए थे.जो दोनों खेत की मेड पर बैठे हुए थे.इसी दौरान एक सियार ने कामता पर हमला कर दिया.जिससे सर्वजीत अपने भाई को बचाने की कोशिश करने लगा.तो सियार ने सर्वजीत पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया.दोनों की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में मौजूद एक व्यक्ति ने दोनों लडकों को बचाने कार
प्रयास कर शोर करने लगा.शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों के पहुचने के बाद हमलावर सियार मौके से भाग निकला.उधर सियार से हमले घायलों दोनों लडकों परिजनों द्वारा सीएचसी गोंदलामऊ लेजाया गया. जहां डाक्टरों ने दोनों की हालग गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है.

इस के अतिरिक्त संदना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी खुसीराम के 10 वर्षीय पुत्र कुदंन,गौरा गांव निवासी हरिलाल की 8 वर्षीय पुत्री सुमन व गांव के ही देशराज की 5 वर्षीय पुत्री निशा,गढीखेरवा गांव निवासी तीर्थलाल के 6 वर्षीय पुत्र अनिकेत, गनेशपुर गांव निवासी रामचंद्र की 11 वर्षीय पुत्र शिवंकी व इसी गांव के रहने वाली यशोदा 45 पत्नी राजारा तथा मझिगवा गांव निवासी कमला 50 पत्नी चंदिका को जंगली जानवरों घायल कर दिया.
इस सभी घायलों के परिजनों द्वारा सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कुदंन की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है वही अन्य सभी का इलाज सीएचसी में इलाज चलरहा है.



Conclusion:



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.