ETV Bharat / state

सीतापुर में रफ्तार ने बरपाया कहर, वैन और ऑटो की भिडंत में 2 की मौत और 14 घायल

सीतापुर के बिसवां कोतवाली इलाके के भिटौरा बाजार के पास इको वैन और ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

etv bharat
वैन और ऑटो की भिडंत में 2 की मौत
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:17 PM IST

सीतापुरः जिले में रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. बिसवां कोतवाली के भिटौरा बाजार के पास इको वैन और ऑटो की भिडंत हो गई. जिसमें दो की मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जिसके बाद गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि कोतवाली इलाके के भिटौरा बाजार बिसवां महमूदाबाद मार्ग पर इको वैन और ऑटो में जोरदार भिडंत हो गयी. जिसमें अशोक पुत्र बनवारी गांव पुरैनीगंज थाना बिसवां और मुन्नी देवी पत्नी रामेश्वरम सरवाहनपुर थाना मानपुर की मौत हो गयी. जबकि 14 लोग घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में शावक का शव मिला

घायलों में साहिल पुत्र सलीम ग्राम जटवाड़ा थाना रामपुर कला, मोहम्मद आमीन पुत्र मोमिन, मोहम्मद मोमिन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गांव लौना थाना रामपुर कला की हालत नाजुक बनी हुई. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों अनीता पत्नी प्रताप गांव कमियांपुर थाना बिसवां, आशा पत्नी राम सिंह गांव सरवाहनपुर थाना मानपुर, सितारुनिशा पत्नी अख्तर अली गांव दर्जिन पुरवा थाना सदरपुर, कीर्तन पुत्र बल्लू अकबरपुर कोतवाली देहात, मो. हयात पुत्र जहांगीर गांव बारासिंघा थाना बिसवां, देशराज वर्मा पुत्र शिवनाथ भिटहरा थाना सदरपुर, कलावती पत्नी रामसहारे गांव भिटोली थाना मानपुर, प्रकाश पुत्र स्वामी दयाल गांव मुड़ कटिया थाना रामपुरमथुरा, मधु मिश्रा पत्नी अशोक मिश्रा गांव डिमॉरा थाना तालगांव घायल हो गए.

सीतापुरः जिले में रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. बिसवां कोतवाली के भिटौरा बाजार के पास इको वैन और ऑटो की भिडंत हो गई. जिसमें दो की मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जिसके बाद गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि कोतवाली इलाके के भिटौरा बाजार बिसवां महमूदाबाद मार्ग पर इको वैन और ऑटो में जोरदार भिडंत हो गयी. जिसमें अशोक पुत्र बनवारी गांव पुरैनीगंज थाना बिसवां और मुन्नी देवी पत्नी रामेश्वरम सरवाहनपुर थाना मानपुर की मौत हो गयी. जबकि 14 लोग घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में शावक का शव मिला

घायलों में साहिल पुत्र सलीम ग्राम जटवाड़ा थाना रामपुर कला, मोहम्मद आमीन पुत्र मोमिन, मोहम्मद मोमिन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गांव लौना थाना रामपुर कला की हालत नाजुक बनी हुई. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों अनीता पत्नी प्रताप गांव कमियांपुर थाना बिसवां, आशा पत्नी राम सिंह गांव सरवाहनपुर थाना मानपुर, सितारुनिशा पत्नी अख्तर अली गांव दर्जिन पुरवा थाना सदरपुर, कीर्तन पुत्र बल्लू अकबरपुर कोतवाली देहात, मो. हयात पुत्र जहांगीर गांव बारासिंघा थाना बिसवां, देशराज वर्मा पुत्र शिवनाथ भिटहरा थाना सदरपुर, कलावती पत्नी रामसहारे गांव भिटोली थाना मानपुर, प्रकाश पुत्र स्वामी दयाल गांव मुड़ कटिया थाना रामपुरमथुरा, मधु मिश्रा पत्नी अशोक मिश्रा गांव डिमॉरा थाना तालगांव घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.