सीतापुर: जिले में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानिए पूरा मामला
जिले के रहने वाले तीन युवक सतीश पुत्र चेतराम निवासी गूलर बुझा थाना सकरन, छोटू, पुत्र प्रसाद निवासी इच्छा, थाना तंबौर, बलराम, पुत्र पुत्ती लाल बाजपाई, पुरवा थाना तंबौर निवासी तीनों साथी एक बाइक पर सवार हो कर बीती देर रात किसी काम से रेउसा कस्बा जा रहे थे. रेउसा थाना क्षेत्र बम्भनावा गांव के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सावार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सतीश और छोटू 24 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं बलराम की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.