सीतापुर: जिले में मुख्यमंत्री का निजी सचिव बता कर अवैध धन उगाही करने वाले गिरोह का मामला सामने आया है. प्रधान पति ने तहरीर दी कि दो लोग खुद को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर जांच कर रहे हैं और लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. जांच में कुछ न कुछ कमी बता कर ग्राम प्रधानों से धन उगाही कर रहे हैं.
जनपद हरदोई के ग्राम करीमनगर मढ़िया थाना बेनीगंज निवासी आशुतोष तिवारी और ग्राम झरुइया थाना बेनीगंज निवासी अंकुर तिवारी ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों में जांच के नाम पर काफी समय से अवैध वसूली कर रहे थे. विकासखंड मिश्रिख के ग्राम आंट निवासी प्रधान पति नसीम खां ने बताया कि बीते दिनों वे इनकी धन उगाही का शिकार हो चुके थे.
गुरुवार को फिर दोनों अभियुक्त बाइक पर सवार प्रधान पति के घर आ गए और कहने लगे की घर जमातियों को छिपाए हो. कार्रवाई से बचना चाहते हो तो चार लाख रुपये दो. बड़ी रकम की बात सुन प्रधान पति परेशान हो गए.
ऐसे में मौका पाकर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह को फोन पर जानकारी दी. प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक करुणेश सिंह और दो पुलिसकर्मियों को भेजकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों पर जनपद लखनऊ और हरदोई के शाहाबाद व बेनीगंज थाने में कई अपराध पंजीकृत हैं.