सीतापुर: लखीमपुर खीरी जिले के एक कोरोना संक्रमित मरीज का पूर्व में चेकअप करने वाले दो डॉक्टरों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. सीएमओ के अनुसार एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.
पढ़ें- गाजियाबाद: तेहरान से लौटे पिता-पुत्र की हालत ठीक, पिता की रिपोर्ट आई नेगेटिव
मरीज का कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूर्व में उसका उपचार करने वाले शहर के निजी डॉक्टर और जिला अस्पताल में तैनात दूसरे डॉक्टर को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोनो डॉक्टरों का परीक्षण किया जा रहा है.
दोनों डॉक्टरों में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं पाये गए हैं. एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. जांच रिपोर्ट आने अथवा संक्रमण की अवधि तक उनकी निगरानी करने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया जायेगा.
डॉ. आलोक कुमार वर्मा, सीएमओ