ETV Bharat / state

सीतापुरः योगी सरकार के बजट की व्यापारियों ने की सराहना

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:16 PM IST

योगी सरकार की बजट से सीतापुर के व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क निर्माण और दुरूस्तीकरण की बात की है. यह सबसे अच्छी बात है. कनेक्टिविटी बढ़ने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है और व्यापार से विकास होता है.

etv bharat
बजट पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया.

सीतापुर: प्रदेश की योगी सरकार ने अपना सालाना बजट मंगलवार को पेश किया. इस बजट में सरकार ने सड़कों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. सरकार ने ग्रामीण मार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण पर 2305 करोड़ और राज्य सड़क निधि के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. सीतापुर के व्यापारियों ने इसकी सराहना करते हुए इसे प्रदेश के विकास एवं व्यापार में सहायक करार दिया है.

बजट पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया.

व्यापारिक गतिविधियों में होगा इजाफा
इसको लेकर ईटीवी भारत ने विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की, जिन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काफी कारगर बताया. व्यापारी अनिल भार्गव ने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा होगा. पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव दिनेश अग्रवाल ने भी बजट में सड़कों पर विशेष ध्यान देने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण पर फोकस किए जाने से लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

किसी भी देश के विकास में सड़कों की होती है अहम भूमिका
इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय करने वाले अमिताभ दीक्षित ने कहा कि इससे गुणात्मक फायदा मिलेगा. सड़कों के निर्माण से समय की बचत होगी और व्यापार बढ़ेगा. ट्रांसपोर्टर राजीव गुप्ता ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. सड़कें किसी भी देश और प्रदेश के विकास में काफी अहम भूमिका निभाती हैं. योगी सरकार के इस निर्णय से आम जनता और व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः-UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथा बजट में किसे क्या मिला

सीतापुर: प्रदेश की योगी सरकार ने अपना सालाना बजट मंगलवार को पेश किया. इस बजट में सरकार ने सड़कों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. सरकार ने ग्रामीण मार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण पर 2305 करोड़ और राज्य सड़क निधि के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. सीतापुर के व्यापारियों ने इसकी सराहना करते हुए इसे प्रदेश के विकास एवं व्यापार में सहायक करार दिया है.

बजट पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया.

व्यापारिक गतिविधियों में होगा इजाफा
इसको लेकर ईटीवी भारत ने विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की, जिन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काफी कारगर बताया. व्यापारी अनिल भार्गव ने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा होगा. पेट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव दिनेश अग्रवाल ने भी बजट में सड़कों पर विशेष ध्यान देने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण पर फोकस किए जाने से लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

किसी भी देश के विकास में सड़कों की होती है अहम भूमिका
इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय करने वाले अमिताभ दीक्षित ने कहा कि इससे गुणात्मक फायदा मिलेगा. सड़कों के निर्माण से समय की बचत होगी और व्यापार बढ़ेगा. ट्रांसपोर्टर राजीव गुप्ता ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. सड़कें किसी भी देश और प्रदेश के विकास में काफी अहम भूमिका निभाती हैं. योगी सरकार के इस निर्णय से आम जनता और व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः-UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथा बजट में किसे क्या मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.