ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना के 3 नये मरीज मिले, पूरे इलाके को किया गया सील

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:00 PM IST

लॉक डाउन के बावजूद भी यूूपी के कई शहरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. सीतापुर के बिसवा तहसील इलाके में कोरोना का नया हॉट स्पॉट चिन्हित हुआ है. जिसके बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है.

etv bharat
सीतापुर में कोरोना के तीन नये मरीज मिले

सीतापुर: जिले के तहसील बिसवां के रामाभारी गांव में कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं. इन तीन नये मरीजों को कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ ही गांव के आस-पास के 3 किलो मीटर के पूरे इलाको को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील कर दिया गया है.

16 अप्रैल तक सील रहेगा पूरा इलाका
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से उक्त ग्राम पंचायत रामाभारी एवं आस पास तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 16 अप्रैल की सांय 7 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है.

घर के बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई

सील किए गये इलाके में लोगों के घरों से बाहर निकलने और गाड़ियों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएम ने कहा कि, आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (अधिनियम संख्या-45 सन् 1960) की धारा-188 के अधीन कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने बताया की आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की होम डिलीवरी करायी जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रोटोकॉल के अनुसार क्षेत्र का सेनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश भी दिए गये. साथ ही किसी इमरजेंसी की स्थिति में इलाके के लोग जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05862-245753 एवं 05863-233234 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

पुलिस अधीक्षक एल.आर. कुमार ने सील किये गए क्षेत्र में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी की जा रही है. साथ ही हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस के बैरियर भी लगाए गये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले. इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलोक वर्मा, उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद का निरीक्षण

इसके अलावा डीएम और एसपी ने खैराबाद सीएचसी में बने एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने वहां तैनात पुलिस बल को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि, यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है, अतः इसमें कोई भी लापरवाही अक्षम्य होगी.

सीतापुर: जिले के तहसील बिसवां के रामाभारी गांव में कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं. इन तीन नये मरीजों को कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ ही गांव के आस-पास के 3 किलो मीटर के पूरे इलाको को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील कर दिया गया है.

16 अप्रैल तक सील रहेगा पूरा इलाका
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से उक्त ग्राम पंचायत रामाभारी एवं आस पास तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 16 अप्रैल की सांय 7 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है.

घर के बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई

सील किए गये इलाके में लोगों के घरों से बाहर निकलने और गाड़ियों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएम ने कहा कि, आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (अधिनियम संख्या-45 सन् 1960) की धारा-188 के अधीन कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने बताया की आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की होम डिलीवरी करायी जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रोटोकॉल के अनुसार क्षेत्र का सेनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश भी दिए गये. साथ ही किसी इमरजेंसी की स्थिति में इलाके के लोग जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05862-245753 एवं 05863-233234 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

पुलिस अधीक्षक एल.आर. कुमार ने सील किये गए क्षेत्र में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी की जा रही है. साथ ही हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस के बैरियर भी लगाए गये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले. इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलोक वर्मा, उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद का निरीक्षण

इसके अलावा डीएम और एसपी ने खैराबाद सीएचसी में बने एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने वहां तैनात पुलिस बल को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि, यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है, अतः इसमें कोई भी लापरवाही अक्षम्य होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.