ETV Bharat / state

चंदौली में मेडिकल कॉलेज की दीवार में दरार देख मंत्री ने जताई चिंता, दी ये चेतावनी - Sanjeev Kumar Gond in CHANDAULI - SANJEEV KUMAR GOND IN CHANDAULI

चंदौली में रविवार को प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Sanjeev Kumar Gond in CHANDAULI) की. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

चंदौली में दो दिवसीय दौरे पर प्रभारी मंत्री
चंदौली में दो दिवसीय दौरे पर प्रभारी मंत्री (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 10:36 AM IST

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की (Video credit: ETV Bharat)

चंदौली : उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड दो दिवसीय दौरे पर चंदौली में रहे. इस दौरान उन्होंने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज कैंपस, निर्माणाधीन एक्सीलेंस सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री किट का वितरण किया. इसके बाद रविवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. साथ ही कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नए सत्र में पठन पाठन का कार्य 14 अक्टूबर 2024 से कॉलेज में शुरू हो जाएगा. कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं आ रहे हैं, सबका एडमिशन शुरू हो चुका है. साथ ही कॉलेज का रख रखाव भी चल रहा है. निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने गुणवत्ता की जांच के लिए निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले ईट तथा अन्य मैटेरियल की जांच के लिए सैंपल मैटेरियल भिजवाए तथा कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण करने एवं संबंधित विभाग को समय-समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कराते रहने के निर्देश दिए. कहा कि नई बिल्डिंग में दरार पड़ना चिंता का विषय है. इसे जल्द ठीक कराया जाए नहीं तो निश्चित तौर पर ऐसे कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा.

इसके अलावा सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में लगभग 352.15 लाख की लागत की निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण करने एवं संबंधित विभाग को निर्देश दिए. इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के निरीक्षण में मनरेगा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित अन्य विभागों की कमियां उजागर होने पर फटकार लगाई और जांच की बात कही. इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें : जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक, जानिए कब से शुरू हो रहा 'जनजाति भागीदारी उत्सव'

यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की (Video credit: ETV Bharat)

चंदौली : उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड दो दिवसीय दौरे पर चंदौली में रहे. इस दौरान उन्होंने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज कैंपस, निर्माणाधीन एक्सीलेंस सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री किट का वितरण किया. इसके बाद रविवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. साथ ही कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नए सत्र में पठन पाठन का कार्य 14 अक्टूबर 2024 से कॉलेज में शुरू हो जाएगा. कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं आ रहे हैं, सबका एडमिशन शुरू हो चुका है. साथ ही कॉलेज का रख रखाव भी चल रहा है. निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने गुणवत्ता की जांच के लिए निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले ईट तथा अन्य मैटेरियल की जांच के लिए सैंपल मैटेरियल भिजवाए तथा कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण करने एवं संबंधित विभाग को समय-समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कराते रहने के निर्देश दिए. कहा कि नई बिल्डिंग में दरार पड़ना चिंता का विषय है. इसे जल्द ठीक कराया जाए नहीं तो निश्चित तौर पर ऐसे कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा.

इसके अलावा सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में लगभग 352.15 लाख की लागत की निर्माणाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण करने एवं संबंधित विभाग को निर्देश दिए. इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के निरीक्षण में मनरेगा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई सहित अन्य विभागों की कमियां उजागर होने पर फटकार लगाई और जांच की बात कही. इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें : जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक, जानिए कब से शुरू हो रहा 'जनजाति भागीदारी उत्सव'

यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.