ETV Bharat / state

आगरा में चार दोस्तों ने की शराब पार्टी; चप्पल फेंकने पर किशोर ने यमुना में लगाई छलांग, लापता होने पर भाग निकले दोस्त - Agra News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

आगरा में किशोर के लापता होने पर परिजनों ने चार दोस्तों पर (missing teenager in Agra) अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने चारों दोस्तों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ.

लापता किशोर की तलाश करते पुलिसकर्मी
लापता किशोर की तलाश करते पुलिसकर्मी (Photo credit: ETV Bharat)

आगरा : ताजनगरी के एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू का किशोर लापता है. परिजन ने किशोर के चार दोस्तों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी दोस्तों से पूछताछ की. दोस्तों ने किशोर के यमुना नदी में छलांग लगाने की बात कही है.

स्टीमर से यमुना नदी में खोजबीन : एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी ने बताया कि परिजन की तहरीर पर अंकुर गुप्ता के अपहरण का मुकदमा लिखा गया है. जब सीसीटीवी खंगाला गया तो अंकुर अपने चार दोस्तों के साथ जाता दिख रहा है. जिसके बाद चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों से यमुना में कूदने का वीडियो भी मिला है. साक्ष्यों के आधार पर रविवार को यमुना में स्टीमर से 15 किलोमीटर दूर तक अंकुर की तलाश की गई. मगर, उसका कहीं सुराग नहीं लगा है. भाई हर्षित का आरोप है कि अंकुर के पास 10 हजार रुपये और मोबाइल था. भाई खुद यमुना में कूदता तो उसका मोबाइल, रुपये और कपड़े भी मिलते. उसकी हत्या की गई है.

मोबाइल में मिला यमुना में कूदने का वीडियो : एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित दोस्त गोलू सिसौदिया, अन्नू मलिक, छोटू और सौरभ ने बताया कि, सभी ने पहले दारू पार्टी की थी. इसके बाद सभी साथ में यमुना किनारे स्थित चीनी का रोजा स्मारक पर आए. यहां पर चीनी का रोजा बुर्ज से गोलू ने छोटू की चप्पल यमुना में फेंक दी. इस पर छोटू ने यमुना में छलांग लगाई थी. इसका वीडियो भी उनके पास है. गोलू ने अंकुर से भी कहा कि यमुना में कूद जाए. अंकुर बातों में आ गया. उसने यमुना में छलांग लगा दी. अंकुर तैरना नहीं जानता था. इसलिए, गहरे पानी में डूब गया. ये देखकर हम भाग गए.

यह था मामला : एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र स्थित ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू निवासी अंकुर गुप्ता (17) बीते शुक्रवार से लापता है. हर्षित गुप्ता ने बताया कि, भाई अंकुर मध्यप्रदेश के सुजानपुर में चाचा के साथ सब्जी का काम करता था. गुरुवार को वो घर लौटा था. शुक्रवार सुबह दस बजे एक दोस्त का फोन आया तो अंकुर घर से गया. फिर वापस नहीं लौटा. इस पर उसके दोस्तों से बात की, कहीं अंकुर का सुराग नहीं लगा तो उसके दोस्तों के खिलाफ अपहरण और हत्या के आरोप की एत्मादउद्दौला थाना पर तहरीर दी थी.

यह भी पढ़ें : Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें : यमुना नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, तीन बचकर निकले, एक लापता - 18 year man drowns in Yamuna river

आगरा : ताजनगरी के एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू का किशोर लापता है. परिजन ने किशोर के चार दोस्तों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी दोस्तों से पूछताछ की. दोस्तों ने किशोर के यमुना नदी में छलांग लगाने की बात कही है.

स्टीमर से यमुना नदी में खोजबीन : एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी ने बताया कि परिजन की तहरीर पर अंकुर गुप्ता के अपहरण का मुकदमा लिखा गया है. जब सीसीटीवी खंगाला गया तो अंकुर अपने चार दोस्तों के साथ जाता दिख रहा है. जिसके बाद चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों से यमुना में कूदने का वीडियो भी मिला है. साक्ष्यों के आधार पर रविवार को यमुना में स्टीमर से 15 किलोमीटर दूर तक अंकुर की तलाश की गई. मगर, उसका कहीं सुराग नहीं लगा है. भाई हर्षित का आरोप है कि अंकुर के पास 10 हजार रुपये और मोबाइल था. भाई खुद यमुना में कूदता तो उसका मोबाइल, रुपये और कपड़े भी मिलते. उसकी हत्या की गई है.

मोबाइल में मिला यमुना में कूदने का वीडियो : एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित दोस्त गोलू सिसौदिया, अन्नू मलिक, छोटू और सौरभ ने बताया कि, सभी ने पहले दारू पार्टी की थी. इसके बाद सभी साथ में यमुना किनारे स्थित चीनी का रोजा स्मारक पर आए. यहां पर चीनी का रोजा बुर्ज से गोलू ने छोटू की चप्पल यमुना में फेंक दी. इस पर छोटू ने यमुना में छलांग लगाई थी. इसका वीडियो भी उनके पास है. गोलू ने अंकुर से भी कहा कि यमुना में कूद जाए. अंकुर बातों में आ गया. उसने यमुना में छलांग लगा दी. अंकुर तैरना नहीं जानता था. इसलिए, गहरे पानी में डूब गया. ये देखकर हम भाग गए.

यह था मामला : एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र स्थित ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू निवासी अंकुर गुप्ता (17) बीते शुक्रवार से लापता है. हर्षित गुप्ता ने बताया कि, भाई अंकुर मध्यप्रदेश के सुजानपुर में चाचा के साथ सब्जी का काम करता था. गुरुवार को वो घर लौटा था. शुक्रवार सुबह दस बजे एक दोस्त का फोन आया तो अंकुर घर से गया. फिर वापस नहीं लौटा. इस पर उसके दोस्तों से बात की, कहीं अंकुर का सुराग नहीं लगा तो उसके दोस्तों के खिलाफ अपहरण और हत्या के आरोप की एत्मादउद्दौला थाना पर तहरीर दी थी.

यह भी पढ़ें : Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें : यमुना नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, तीन बचकर निकले, एक लापता - 18 year man drowns in Yamuna river

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.