सीतापुरः थानांतर्गत मानपुर (Thana Manpur) के बिसवां लहरपुर रोड पर राजपुर पल के पास दो बाइको की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकी एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस भीषण सड़क हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल व्यक्ति के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. सीएम ने इस संबंध में डीएम व पुलिस के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
थानांतर्गत मानपुर के राजपुर पुल के पास बिसवां से लहरपुर जा रहे तथा लहरपुर से बिसवां आ रही दो बाइकों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलवस्था में आनन-फानन में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने शादाब पुत्र हजारी निवासी लहरपुर, शुहेब (35) पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला दायरा कोतवाली अंतर्गत बिसवां, मोबिन पुत्र मुनीम अम्बावा थाना तालगांव की मौत हो गई जबकी शिवकुमार पुत्र सुरेश निवासी सकरन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल भेजा गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया गया कि सोहेब और शादाब एक ही गाड़ी पर सवार होकर लहरपुर से बिसवां आ रहे थे जबकि मोबिन और शिवकुमार बिसवां से मेला देखकर लहरपुर जा रहे थे. इस बीच दोनों की बाइकों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई तीन लोगों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही उन्होंने डीएम और पुलिस अधिकारियों को घायल युवक के समुचित इलाज के दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं