सीतापुर: जनपद स्थित कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर में प्रवासियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जिले के कुल 35 प्रवासियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए कृषि विभाग सीतापुर एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन सीतापुर के सहयोग से एकीकृत कृषि प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर में चल रहे इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच का आज समापन हो गया. प्रवासी श्रमिकों को यह प्रशिक्षण 16 अलग-अलग बैच में 20 अक्टूबर तक दिया जाएगा.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकीकृत कृषि प्रणाली पद्धति के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई. प्रवासी श्रमिकों को एकीकृत कृषि प्रणाली की स्थापना, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्ट, जैविक खेती, फल एवं सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, कृषि विविधीकरण, फसलोत्पादन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रवासियों को गांव में ही रोजगार देना है, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन तकनीकी सत्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बरपुर के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन तकनीक, वैज्ञानिक अमरनाथ सिंह ने फसलोत्पादन तकनीक, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. ए.के. सिंह ने फल एवं सब्जी उत्पादन तकनीक तथा अनुभव त्रिवेदी ने मृदा स्वास्थ्य सुधार विषय पर जानकारी प्रदान की. इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया.
समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह ने प्रतिभागियों से इस रोजगार को अपनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे आप लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार को शुरू करने में अथवा बाद में कोई भी तकनीकी समस्या आती है तो केन्द्र के वैज्ञानिक उन समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.