सीतापुर: गम-ए-हुसैन में उठने वाला 52 डंडे का ताजिया जिले की खास पहचान हुआ करता था. इसी खासियत के कारण ही मज़हब की दीवारों को तोड़कर लाखों लोग इसकी ताजियेदारी करने आते थे. यहां की एक खास पहचान है 52 डंडे का ताज़िया. आमतौर पर ताज़िये 10वीं मोहर्रम को कर्बला में दफन किये जाते हैं. लेकिन खैराबाद का ऐतिहासिक 52 डंडे का ताज़िया 11वीं मोहर्रम को दफ़न किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के संक्रमण के कारण सदियों से चली आ रही इस रवायत को रोक दिया गया है. ताज़िया कमेटी ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए जनहित में इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की बात कही है.
इस ताज़िये के महत्व के बारे में जानकारों का कहना है कि करीब एक हज़ार साल से इस खास ताज़िये की रवायत चली आ रही है. सूफ़ी संत हज़रत यूसुफ़ खान गाज़ी ने यहां इस ताज़िये की प्रथा शुरू की थी. उन्हीं की दरगाह पर स्थित इमामबाड़े पर तीसरी मोहर्रम से यह ताज़िया बनाने का कार्य शुरू होता है. 9वीं मोहर्रम को उसे चौक पर रखा जाता है और दसवीं मोहर्रम को उठाने के बाद 11वीं मोहर्रम को कर्बला में दफ़न किया जाता है. इस ताज़िये की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगे 52 डंडों के पीछे की कहानी है.
52 डंडे के ताजिये की कहानी
बताया जाता है कि ऐतिहासिक कस्बा खैराबाद में कभी 52 मोहल्ले हुआ करते थे, जिसके चलते सभी कौम और मोहल्लों को इसमें साझेदारी तय करने के लिए सभी मोहल्लों से एक-एक डंडा लगाकर इस ताज़िये को तैयार किया गया था. तभी से अब तक यहां 52 डंडे का ही ताज़िया बनाकर तैयार किया जाता है. जिन बुजुर्गों ने इसकी शुरुआत की थी उनकी वजह से इस ताज़िये को "बुढऊ बाबा" के नाम से भी जाना और पुकारा जाता है. यह ताज़िया कौमी एकता की बड़ी मिसाल है. इसमें मुसलमानों के साथ ही बड़ी संख्या में हिन्दू भी पूरी अकीदत के साथ शामिल होते हैं और मनौतियां मांगते हैं. मनौती पूरी होने पर ये लोग अगले साल इस ताज़िये पर फूल, रेवड़ी, इत्र आदि पेश कर शुक्राना अदा करते हैं.
स्थानीय निवासी मोइन अल्वी का कहना है कि यह ताज़िया पूरे देश का मशहूर ताज़िया है. एक वक्त में इतनी बड़ी संख्या में लोंगो का हुजूम इकट्ठा होने का वाकया शायद ही कहीं दूसरी जगह सुनने में आता हो. यह ताज़िया कौमी एकता की सबसे बड़ी मिसाल है. गमे हुसैन में लोग ग़मज़दा तो हैं लेकिन समाजहित में वैश्विक महामारी को रोकने के लिए इस बार इसके आयोजन मे लगाई गई रोक पर सभी लोग सरकार के साथ हैं.
खैराबाद स्थित बड़े मखदूम साहब की दरगाह के सज्जादानशीन नज़मुल हसन उस्मानी उर्फ शोएब मियां ने बताया कि 52 डंडे का ताज़िया यहां की खास पहचान है. यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है. कस्बे के सभी मोहल्लों से एक एक डंडा एकत्र कर उससे ताज़िया तैयार करने का मक़सद ही सभी लोंगो को एक सूत्र में पिरोने का रहा है. शायद उसी का नतीजा है कि आज भी यहां के सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहकर कौमी एकता की मिसाल पेश कर सकते हैं. इस बार कोविड 19 की गाइडलाइंस के अनुपालन में इस कार्यक्रम को रोक दिया गया है, जिसके चलते लोग अपने घरों में ही गमे हुसैन की रवायत को पूरी कर रहे हैं.