सीतापुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कलियुगी बेटे ने अपने माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरी घटना
घटना जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीतपुर नकुडी की है. यहां रहने वाले संतोष ने शुक्रवार की शाम को अपने 65 वर्षीय पिता गंगाराम और 63 वर्षीय माता शिवरानी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था. वह अपने माता-पिता पर खेत बेचने के लिए दबाव बना रहा था, किंतु वे इसके लिए राजी नहीं थे. इसके चलते हुए विवाद के दौरान संतोष ने खेत में अपने माता पिता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि घटना की सूचना पाकर एसएचओ हरगांव मौके पर पहुंचे. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आसपास के थानों की पुलिस बुलाकर टीम को दबिश के लिए भेजा जा रहा है. हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीतापुर: कलियुगी बेटे ने धारदार हथियार से की मां-बाप की निर्मम हत्या - सीतापुर ताजा समाचार
यूपी के सीतापुर में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जिले में एक कलियुगी बेटे ने अपने माता-पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी.
![सीतापुर: कलियुगी बेटे ने धारदार हथियार से की मां-बाप की निर्मम हत्या बेटे ने माता-पिता की बेरहमी से की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:02:15:1593185535-up-sit-03-murder-bite-7203271-26062020202341-2606f-1593183221-200.jpg?imwidth=3840)
सीतापुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कलियुगी बेटे ने अपने माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरी घटना
घटना जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीतपुर नकुडी की है. यहां रहने वाले संतोष ने शुक्रवार की शाम को अपने 65 वर्षीय पिता गंगाराम और 63 वर्षीय माता शिवरानी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था. वह अपने माता-पिता पर खेत बेचने के लिए दबाव बना रहा था, किंतु वे इसके लिए राजी नहीं थे. इसके चलते हुए विवाद के दौरान संतोष ने खेत में अपने माता पिता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि घटना की सूचना पाकर एसएचओ हरगांव मौके पर पहुंचे. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आसपास के थानों की पुलिस बुलाकर टीम को दबिश के लिए भेजा जा रहा है. हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.