सीतापुर: प्रशासन की लापरवाही के कारण बस स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. स्थानीय रोडवेज बस स्टेशन पर शनिवार को जो नजारा दिखाई दिया, वह मौजूदा कोरोना काल में सबको चौंकाने वाला था. स्टेशन परिसर में यात्रियों की भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी और अधिकारी बेपरवाह बने थे.
शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी. यह यात्री बाहरी जनपदों में जाने के लिए यहां बसों का इंतजार कर रहे थे. कुछ यात्रियों की बसे यहां के यात्रियों को उतारने के लिए रुकी हुई हैं. कुल मिलाकर स्टेशन परिसर में सैकड़ों यात्री जमा थे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की दुहाई देने वाले अफसर नदारद थे. लिहाजा कई घण्टे तक वहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती रहीं.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: खिले फूलों के बीच मुरझाये हैं किसानों के चेहरे
ईटीवी भारत की टीम ने जब इन यात्रियों से बातचीत की तो एक यात्री ने बताया कि वे लोग काफी देर से बस का इंतजार कर रहे हैं. दूसरे यात्री ने बताया कि वह मुंबई से लखनऊ आया था और उसे बिजनौर जाना है. उसकी बस में सीतापुर के भी यात्री थे जिन्हें यहां उतार दिया गया है, लेकिन पिछले दो घण्टे से अधिकारी उसकी रिसीविंग न देकर उन्हें तपती दुपहरी में यहां खड़े किए हुए हैं.
इस बाबत आधिकारिक पक्ष जानने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और एसडीएम से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.