सीतापुर: जिले में सीमेंट व्यापारी अनूप कनोड़िया के मुनीम से हुई लूट मामले का खुलासा हो गया है. इस लूट में मुनीम और कार चालक की मिलीभगत से कार चालक के पिता व भाई ने नाटकीय ढंग से लूट की घटना को अंजाम दिया था. सिधौली सीओ अंकित कुमार ने शनिवार को कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया और इस कांड में शामिल मुनीम, कार चालक व कार चालक के पिता को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल जिले में बीते गुरुवार को तगद वसूल करके सीमेंट व्यवसाई का मुनीम भोला नाथ शर्मा देर रात लौट रहा था. उसके साथ ड्राइवर नेकराम भी था. मुनीम भोला नाथ शर्मा के अनुसार रास्ते मे उन्हें एक नम्बर से फोन आया था जिस पर कहा गया था कि मंडेला गांव के निकट मिल लेना कुछ पेमेंट करना है. महमूदाबाद मार्ग पर मंडेला गांव के निकट जब वह लोग पहुंचे तो सड़क पर खड़ी एक कार के निकट दो लोग खड़े दिखाई दिए. वह लोग कार के सामने आ गए, तो ड्राइवर ने कार रोक दी. तभी दोनों युवकों में से एक ने मुनीम भोलानाथ शर्मा से खिड़की खोलने को कहा. भोलानाथ ने जैसे ही खिड़की खोली और बात करने लगा वैसे ही दूसरे ने उस पर हमला बोल दिया और दूसरे बदमाश ने ड्राइवर नेकराम पर हमला बोल दिया.
मुनीम व कार चालक दोनों ही बदमाशों से भिड़ गए. भोलानाथ के अनुसार बदमाश उन्हें कार से नीचे उतरना चाह रहे थे. इसी वक्त ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी, उसके बाद उन्होंने देखा कि कार से बैग गायब है. उन्हें लगा कि भिड़ंत के दौरान एक बदमाश ने कार में रखा बैग, जिसमें 5 लाख 40 हजार रुपये थे, निकाल लिया. सूचना पर एडिशनल एसपी सीओ सहित कमलापुर रामपुर कला सिधौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और भोला नाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इस घटना का खुलासा करने के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सर्विलांस टीम सहित सीओ व कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू की.
पुलिस ने किया खुलासा
सीओ अंकित कुमार ने बताया कि जिस नम्बर से मुनीम भोला नाथ को फोन आया था. वही नम्बर ड्राइवर नेकराम के मोबाइल में पहले से ही फीड पाया गया. जो अकबरपुर निवासी किसी राजू शुक्ल का नम्बर था. पुलिस टीम से अकबरपुर के राजू ने बताया कि ड्राइवर नेकराम के भाई अनमोल ने उसका मोबाइल मांग कर किसी से बात की थी.
जिसके आधार पर पुलिस ने नेकराम से सवाल जवाब किये. इस पर नेकराम ने सब कबूल किया और नेकराम के पिता रामू को अकबरपुर से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने अकबरपुर स्थित कार चालक नेकराम के घर के भूसे की कोठरी से 3 तीन लाख सत्तर हजार रुपये एक बोरी से बरामद किए. वहीं पुलिस ने 50 हजार रुपये चालक नेकराम व 50 हजार नेकराम के पिता रामू के पास से बरामद किए. घटना के इस्तेमाल की गई मारुति 800 कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. शेष रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम कार चालक के ससुराल की ओर निकल गई.
वहीं सीओ ने बताया कि चालक के पिता व चालक नेकराम ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुनीम भोला नाथ शर्मा भी पूरे मामले में शामिल था. पुलिस ने आरोपियों को धारा 420, 406, 408 व 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले में शामिल कार चालक नेकराम का भाई अनमोल फरार बताया जा रहा है.
सीतापुर: सीमेंट व्यापारी के मुनीम से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा - loot with cement trader accountant news
सीतापुर जिले में बीते गुरुवार को सीमेंट कारोबारी के मुनीम के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए सीमेंट कारोबारी के मुनीम सहित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार चालक के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है. इस लूट में कार चालक के पिता व भाई ने नाटकीय ढंग से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
सीतापुर: जिले में सीमेंट व्यापारी अनूप कनोड़िया के मुनीम से हुई लूट मामले का खुलासा हो गया है. इस लूट में मुनीम और कार चालक की मिलीभगत से कार चालक के पिता व भाई ने नाटकीय ढंग से लूट की घटना को अंजाम दिया था. सिधौली सीओ अंकित कुमार ने शनिवार को कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा किया और इस कांड में शामिल मुनीम, कार चालक व कार चालक के पिता को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल जिले में बीते गुरुवार को तगद वसूल करके सीमेंट व्यवसाई का मुनीम भोला नाथ शर्मा देर रात लौट रहा था. उसके साथ ड्राइवर नेकराम भी था. मुनीम भोला नाथ शर्मा के अनुसार रास्ते मे उन्हें एक नम्बर से फोन आया था जिस पर कहा गया था कि मंडेला गांव के निकट मिल लेना कुछ पेमेंट करना है. महमूदाबाद मार्ग पर मंडेला गांव के निकट जब वह लोग पहुंचे तो सड़क पर खड़ी एक कार के निकट दो लोग खड़े दिखाई दिए. वह लोग कार के सामने आ गए, तो ड्राइवर ने कार रोक दी. तभी दोनों युवकों में से एक ने मुनीम भोलानाथ शर्मा से खिड़की खोलने को कहा. भोलानाथ ने जैसे ही खिड़की खोली और बात करने लगा वैसे ही दूसरे ने उस पर हमला बोल दिया और दूसरे बदमाश ने ड्राइवर नेकराम पर हमला बोल दिया.
मुनीम व कार चालक दोनों ही बदमाशों से भिड़ गए. भोलानाथ के अनुसार बदमाश उन्हें कार से नीचे उतरना चाह रहे थे. इसी वक्त ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी, उसके बाद उन्होंने देखा कि कार से बैग गायब है. उन्हें लगा कि भिड़ंत के दौरान एक बदमाश ने कार में रखा बैग, जिसमें 5 लाख 40 हजार रुपये थे, निकाल लिया. सूचना पर एडिशनल एसपी सीओ सहित कमलापुर रामपुर कला सिधौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और भोला नाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इस घटना का खुलासा करने के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सर्विलांस टीम सहित सीओ व कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू की.
पुलिस ने किया खुलासा
सीओ अंकित कुमार ने बताया कि जिस नम्बर से मुनीम भोला नाथ को फोन आया था. वही नम्बर ड्राइवर नेकराम के मोबाइल में पहले से ही फीड पाया गया. जो अकबरपुर निवासी किसी राजू शुक्ल का नम्बर था. पुलिस टीम से अकबरपुर के राजू ने बताया कि ड्राइवर नेकराम के भाई अनमोल ने उसका मोबाइल मांग कर किसी से बात की थी.
जिसके आधार पर पुलिस ने नेकराम से सवाल जवाब किये. इस पर नेकराम ने सब कबूल किया और नेकराम के पिता रामू को अकबरपुर से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने अकबरपुर स्थित कार चालक नेकराम के घर के भूसे की कोठरी से 3 तीन लाख सत्तर हजार रुपये एक बोरी से बरामद किए. वहीं पुलिस ने 50 हजार रुपये चालक नेकराम व 50 हजार नेकराम के पिता रामू के पास से बरामद किए. घटना के इस्तेमाल की गई मारुति 800 कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. शेष रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम कार चालक के ससुराल की ओर निकल गई.
वहीं सीओ ने बताया कि चालक के पिता व चालक नेकराम ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुनीम भोला नाथ शर्मा भी पूरे मामले में शामिल था. पुलिस ने आरोपियों को धारा 420, 406, 408 व 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले में शामिल कार चालक नेकराम का भाई अनमोल फरार बताया जा रहा है.