सीतापुर: जनपद के संदना थाने की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान ड्यू़टी करते समय दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिरों के पास से 2 अवैध तमंचे, 3 जिंदा कारतूस व 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार कर लुटेरों को भेजा जेल
शनिवार को सीतापुर पुलिस ने लॉक डाउन के समय ड्यूटी करते वक्त दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. सीतापुर पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार के निर्देशों पर लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए संदना थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस की यह टीम संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग पर लॉक डाउन का अनुपालन करने के लिए लगाई गई थी. पुलिस की इस टीम ने शनिवार को सिधौली मिश्रिख मार्ग पर लौली पुलिया के पास दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी श्यामू व सुनन्तर उर्फ आजाद खीरी जिले के रहने वाले हैं.