सीतापुर: पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर 60 हजार से अधिक लूटपाट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस, 15 हजार रुपये, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त ब्लेड व बाइक बरामद की है.
पुलिस का कहना हैं कि यह गिरोह लिफ्ट के बहाने ट्रक पर चढ़कर ट्रक को खराब करके लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
क्या है पूरा मामला
घटना रामकोट और कमलापुर थाना क्षेत्र की हैं. यहां बीती 2 अक्टूबर की रात दो थाना क्षेत्रों में पुलिस को सूचना मिली कि माल उतारकर कर वापस जा रहे दो ट्रक चालकों के साथ मारपीट के बाद तकरीबन 60 हजार की लूटपाट की घटना हुई है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई. सर्विलांस और मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लुटेरे देर रात हाइवे के किनारे ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश मौके से भाग निकला.
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो वारदात का पर्दाफाश हो गया. पुलिस के मुताबिक यह लुटेरे उन ट्रक चालकों को अपना शिकार बनाते थे, जो माल डालकर वापस पेमेंट के साथ जा रहे होते थे.
पुलिस का कहना हैं कि यह बदमाश लिफ्ट लेने के बहाने ट्रक को रुकवाते थे और उसी दौरान उनका एक साथी ट्रक के फ्यूल पंप का पाइप काटकर फरार हो जाता था और दूसरा साथी लिफ्ट के बहाने ट्रक पर चढ़ जाता था. ट्रक के कुछ दूर तक चलने के बाद बंद हो जाने पर ट्रक में सवार बदमाश अपने आप को मकैनिक बताकर अपने साथियों को बुला लेते थे और ट्रक चालक को मारपीट कर नगदी लूटकर फरार हो जाते थे.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: चीनी मिलों में पेराई सत्र का आगाज, किसानों के लिए की गई खास तैयारियां
यह सभी अपराधी हरदोई जनपद के रहने वाले है और इन बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है. इन सभी के पास से अवैध असलहे,बाइक और लूट की रकम बरामद हुई है.
-एल.आर. कुमार, एसपी