सीतापुर : जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, हर नेता के जुबान पर बस एक ही बात रहती है जनता सर्वोपरि. इतना ही नहीं भाजपा सरकार बनने के बाद जनप्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र में भी कई बदलाव देखने को मिले थे. इसके बावजूद कुछ जनप्रतिनिधियों और उनके परिजनों की दबंगई में कोई कमी नहीं आई है. इसी की वजह से रविवार को एक मरीज की जान चली गई. इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो सीतापुर जिला अस्पताल का बताया जा रहा है.
वीडियो के अनुसार मामला महज एम्बुलेंस के सामने से कार हटाने का था जो एक भाजपा नेता के भाई को नागवार गुजरा. इसी के चलते एम्बुलेंस में मौजूद मरीज की मौत हो गई. इतना ही नहीं इसके बावजूद भाजपा नेता की दबंगई एम्बुलेंस चालक व मरीज के परिजनों के साथ जारी रही. इस दौरान उसने अपशब्द कहकर उनके ऊपर फर्जी मुकदमे की धमकी भी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला जिला अस्पताल का है. जहां एक मरीज को लखनऊ के लिए रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस के आगे कार खड़ी होने के चलते एम्बुलेंस निकल नहीं पाई. जिससे मरीज की मौत होने की बात सामने आ रही है. मरीज के परिजनों ने व एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जब कार मालिक से कार हटाने की बात कही तो यह घटनाक्रम हुआ.
यूपी के सीतापुर में एम्बुलेंस के सामने से कार हटाने को लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर और कार मालिक के बीच जमकर विवाद हुआ. कार मालिक ने एम्बुलेंस के ड्राइवर को भद्दी भद्दी गालियां दी. कार मालिक ने कहा कि मैं भाजपा में हूं. दो मिनट में भंगी बना दूंगा लोग मेरे नाम से खौफ खाते हैं. एसपी-डीएम से कहकर इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि तुम्हारी जिंदगी नाश हो जाएगी. रामकिंकर का भाई हूं मिटा दूंगा, तुमको सीतापुर में रहने नहीं दूंगा. उमेश मिश्रा कहते हैं मुझको. बता दें, मिश्रिख ब्लाॅक से राम किंकर पांडेय ब्लाॅक प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें : देश का विकास तभी संभव, जब हर बच्चा स्वस्थ और साक्षर होः मंत्री मयंकेश्वर