सीतापुर: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शादी अनुदान के संबंध में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समीक्षा बैठक की. जहां डीएम ने निर्देश दिये कि शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार अधिक से अधिक पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जाए. डीएम विशाल भारद्वाज ने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में शादी अनुदान हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष निस्तारित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की.
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में कुल 1,607 आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. जिसके सापेक्ष उपजिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर से 895 आवेदन पत्रों को सत्यापित करके पात्र पाया गया और 420 आवेदन पत्रों को अपात्र होने के कारण उपजिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा निरस्त किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उपजिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर 292 आवेदकों के आवेदन सत्यापन के लिए लंबित है. उपलब्ध बजट के सापेक्ष 41 आवेदकों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित किया गया है.
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामान्य वर्ग के 355 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 166 आवेदकों के आवेदन पत्र और अनुसूचित जाति के 1,543 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 661 आवेदकों के आवेदन पत्र समस्त विकास खण्डों और शहरी क्षेत्रों से जांचोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये गए हैं. इनमें से उपलब्ध बजट के सापेक्ष अनुसूचित जाति के 66 आवेदकों और सामान्य वर्ग के 33 आवेदकों को लाभान्वित किए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार वरीयता सूची निर्धारित करते हुये पात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए.