ETV Bharat / state

डीएम विशाल भारद्वाज ने निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण - under construction works in sitapur

सीतापुर डीएम विशाल भारद्वाज ने सरोजनी वाटिका पार्क में अमृत योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

सीतापुर डीएम विशाल भारद्वाज.
सीतापुर डीएम विशाल भारद्वाज.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:23 PM IST

सीतापुर: जिलाधिकारी ने सरोजनी वाटिका पार्क में अमृत योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. डीएम विशाल भारद्वाज ने सरोजनी वाटिका पार्क का अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्य का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने नगर पालिका परिषद पेयजल पूर्नगठन योजना के अन्तर्गत मोहल्ला लोहारबाग में निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्यों एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने उपभोग प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड को दिये.

डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि तैयार सीडब्लूआर को तत्काल परीक्षण कराया जाए और नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन भी अविलंब पूर्ण किया जाए. योजना के अन्तर्गत 09 नए नलकूप, 05 रिबोर नलकूप, 3 सीडब्लूआर, 62.39 किमी. पाईप लाइन, 2730 गृह संयोजन, 14,112 वाटर मीटर और 5,515 मीटर राईजिंग मेन का प्राविधान है. जिसमें से 7 नए नलकूप, 4 रिबोर नलकूप का कार्य पूर्ण हो चुका है. 1 सीडब्लूआर का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है.

1 शिरोपरि जलाशय का कार्य 90 प्रतिशत और 1 शिरोपरि जलाशय का कार्य 30 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. 31.12 किमी. पाईप लाइन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. वहीं, शेष कार्य प्रगति पर है.

इसे भी पढे़ं- व्यवस्थाएं भरमार, पहचान पाने को आवेदक ढूंढ रहे 'आधार'

सीतापुर: जिलाधिकारी ने सरोजनी वाटिका पार्क में अमृत योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. डीएम विशाल भारद्वाज ने सरोजनी वाटिका पार्क का अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्य का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने नगर पालिका परिषद पेयजल पूर्नगठन योजना के अन्तर्गत मोहल्ला लोहारबाग में निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्यों एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने उपभोग प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड को दिये.

डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि तैयार सीडब्लूआर को तत्काल परीक्षण कराया जाए और नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन भी अविलंब पूर्ण किया जाए. योजना के अन्तर्गत 09 नए नलकूप, 05 रिबोर नलकूप, 3 सीडब्लूआर, 62.39 किमी. पाईप लाइन, 2730 गृह संयोजन, 14,112 वाटर मीटर और 5,515 मीटर राईजिंग मेन का प्राविधान है. जिसमें से 7 नए नलकूप, 4 रिबोर नलकूप का कार्य पूर्ण हो चुका है. 1 सीडब्लूआर का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है.

1 शिरोपरि जलाशय का कार्य 90 प्रतिशत और 1 शिरोपरि जलाशय का कार्य 30 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. 31.12 किमी. पाईप लाइन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. वहीं, शेष कार्य प्रगति पर है.

इसे भी पढे़ं- व्यवस्थाएं भरमार, पहचान पाने को आवेदक ढूंढ रहे 'आधार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.