ETV Bharat / state

नैमिषारण्य क्षेत्र में समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं योजनाएं : जिलाधिकारी - dm vishal bhardwaj held review meeting

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए.

sitapur dm vishal bhardwaj
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समीक्षा बैठक की,
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:26 PM IST

सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान नैमिषारण्य क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए.

'प्रत्येक माह हो समीक्षा'

बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह सभी संबंधित विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण/समीक्षा भी कराई जाए. जिलाधिकारी ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पहला पड़ाव कोरौना गांव, हेलीपैड/हवाई पट्टी, देवदेवश्वर आदि स्थलों पर पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. साथ ही नैमिषारण्य के सतत विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए.

विधायक ने दिया प्रस्ताव

बैठक के दौरान मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मिश्रिख नैमिषारण्य क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों तथा मछरेहटा के बाबा मछेन्दर नाथ मन्दिर आदि को भी पर्यटन की दृष्टि से योजना में शामिल किए जाने का प्रस्ताव किया. उन्होंने देवदेवेश्वर में कराये जा रहे कार्यों के विषय में भी चर्चा की.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, उपजिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश कुमार झा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान नैमिषारण्य क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए.

'प्रत्येक माह हो समीक्षा'

बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह सभी संबंधित विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण/समीक्षा भी कराई जाए. जिलाधिकारी ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पहला पड़ाव कोरौना गांव, हेलीपैड/हवाई पट्टी, देवदेवश्वर आदि स्थलों पर पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. साथ ही नैमिषारण्य के सतत विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए.

विधायक ने दिया प्रस्ताव

बैठक के दौरान मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मिश्रिख नैमिषारण्य क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों तथा मछरेहटा के बाबा मछेन्दर नाथ मन्दिर आदि को भी पर्यटन की दृष्टि से योजना में शामिल किए जाने का प्रस्ताव किया. उन्होंने देवदेवेश्वर में कराये जा रहे कार्यों के विषय में भी चर्चा की.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, उपजिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश कुमार झा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.