ETV Bharat / state

भूगर्भ जल का न करें अवैज्ञानिक दोहन, संरक्षण पर दें जोर: कृषि वैज्ञानिक - अम्बरपुर कृषि विज्ञान केंद्र में संगोष्ठी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में विश्व जल दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बरपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन के माध्यम से किसानों को जल की बर्बादी एवं जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

अम्बरपुर कृषि विज्ञान केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन
अम्बरपुर कृषि विज्ञान केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:40 PM IST

सीतापुर: जिले के अम्बरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में एक गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जल बर्बादी के कारणों, दुष्प्रभाव, जल प्रदूषण एवं जल सरंक्षण के तौर तरीकों पर किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुएं और तालाब जल विहीन होते जा रहे हैं. कई नदियां भी अस्तित्व विहीन हो चुकी हैं.

आने वाली पीढ़ी को जागरूक करना होगा
डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मानव भूगर्भ जल का अवैज्ञानिक तरीके से अंधाधुंध दोहन करते जा रहा है. वर्षा जल के सरंक्षण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण अत्यन्त ही खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अतः इस दिशा में हम सबको सम्मिलित प्रयास करने की आवश्यकता है. हमें जल संरक्षण पर बहुत काम करने की जरूरत है, जिससे भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन को रोका जा सके. जल का सदुपयोग और वर्षा जल का सरंक्षण का कार्य सामूहिक स्तर पर करना होगा. हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी को जागरूक करना होगा. उनमें पौध रोपण, जल संरक्षण करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की आदत डालनी होगी. तभी हमारी धरती भावी पीढ़ी के रहने लायक रह सकेगी.

इसे भी पढ़ें-विश्व जल दिवसः भारत में गहरा रहा जल संकट, बूंद-बूंद बचाने की जरूरत

पानी के लिए होगी मार-काट
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह ने कहा कि आज हम आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपने भौतिक सुख के लिए भूगर्भ जल का अंधाधुंध दोहन करते जा रहे हैं. इसका दुष्परिणाम हमारी अगली पीढ़ी को अवश्य ही झेलना पड़ेगा. हमारी आने वाली पीढ़ी प्रदूषित हवा और पानी के कारण बीमार रहेगी और अकाल मौतें होंगी. पानी के लिए मार-काट मचेगी. लिहाजा इस दिशा में हम सबको सम्मिलित प्रयास करने होंगे. वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण को घटाने के सभी उपाय तत्काल ईमानदारी के साथ शुरू करने होंगे.

सीतापुर: जिले के अम्बरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में एक गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जल बर्बादी के कारणों, दुष्प्रभाव, जल प्रदूषण एवं जल सरंक्षण के तौर तरीकों पर किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुएं और तालाब जल विहीन होते जा रहे हैं. कई नदियां भी अस्तित्व विहीन हो चुकी हैं.

आने वाली पीढ़ी को जागरूक करना होगा
डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मानव भूगर्भ जल का अवैज्ञानिक तरीके से अंधाधुंध दोहन करते जा रहा है. वर्षा जल के सरंक्षण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण अत्यन्त ही खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अतः इस दिशा में हम सबको सम्मिलित प्रयास करने की आवश्यकता है. हमें जल संरक्षण पर बहुत काम करने की जरूरत है, जिससे भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन को रोका जा सके. जल का सदुपयोग और वर्षा जल का सरंक्षण का कार्य सामूहिक स्तर पर करना होगा. हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी को जागरूक करना होगा. उनमें पौध रोपण, जल संरक्षण करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की आदत डालनी होगी. तभी हमारी धरती भावी पीढ़ी के रहने लायक रह सकेगी.

इसे भी पढ़ें-विश्व जल दिवसः भारत में गहरा रहा जल संकट, बूंद-बूंद बचाने की जरूरत

पानी के लिए होगी मार-काट
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह ने कहा कि आज हम आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपने भौतिक सुख के लिए भूगर्भ जल का अंधाधुंध दोहन करते जा रहे हैं. इसका दुष्परिणाम हमारी अगली पीढ़ी को अवश्य ही झेलना पड़ेगा. हमारी आने वाली पीढ़ी प्रदूषित हवा और पानी के कारण बीमार रहेगी और अकाल मौतें होंगी. पानी के लिए मार-काट मचेगी. लिहाजा इस दिशा में हम सबको सम्मिलित प्रयास करने होंगे. वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण को घटाने के सभी उपाय तत्काल ईमानदारी के साथ शुरू करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.