सीतापुर: कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन मनोज पाण्डेय की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कसमंडा के रूढ़ा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. एसडीएम संतोष राय, तहसीलदार मिथिलेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सुखवीर सिंह ने रूढ़ा गांव पहुंचकर कैप्टन मनोज पांडेय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस समारोह का आयोजन सामाजिक संस्था 'नई पहल' फाउण्डेशन द्वारा किया गया.
उपजिलाधिकारी सिधौली संतोष कुमार राय ने कैप्टन मनोज पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया. एसडीएम ने कहा कि कैप्टन मनोज पाण्डेय का देश सदैव ऋणी रहेगा. शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं. उन्होंने कारगिल युद्ध में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी. उनके बलिदान दिवस पर हम उन्हें शत शत नमन करते हैं.
इस समारोह में कैप्टन मनोज पाण्डेय के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय, थानाध्यक्ष आरबी सुमन, लेखपाल अविनाश मिश्रा, निर्मला मिश्रा, अंशिका शुक्ला, आरुषी आदि मौजूद रहे. कैप्टन मनोज पाण्डेय की 21वीं पुण्यतिथि पर जिले में कई जगह कार्यक्रम हुए. कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने वाले गोरखा राइफल्स के पराक्रमी योद्धा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन किया गया.
कैप्टन मनोज पाण्डेय कारगिल युद्ध के दौरान 24 साल की उम्र में शहीद हुए थे. कैप्टन मनोज पाण्डेय इस युद्ध में पाकिस्तान के तीन बंकर अकेले ध्वस्त कर दिए थे. कारगिल युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया. उनकी पुण्यतिथि पर सारा देश उनकी बहादुरी को प्रणाम कर रहा है.