सीतापुर: एक ओर जहां पूरे देश में अमृत महोत्सव की धूम है, साथ ही स्वतंत्रता दिवस का उल्लास देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर काफी समय से केंद्र और प्रदेश सरकार कैंपेन चला रही है. अधिकारी लगातार अमृत महोत्सव को लेकर रैलिया कर रहे हैं. लोगों को जागरुक कर रहे हैं, कि इस बार स्वतंत्रत दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाए. हर घर घर तिरंगा फहराया जाए और पूरे देश में जगह-जगह सिर्फ तिरंगा ही नजर आए. मगर इससे उलट सीतापुर जिले में शिक्षा विभाग पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आया. जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल देखने को मिला, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन भी 7.45 बजे तक स्कूल का ताला नहीं खोला गया था, जिसके चलते छात्र स्कूल के बाहर इंतजार करते नजर आए.
इसे भी पढ़ेंः देश की आजादी में इन गांवों के स्वतंत्रता सेनानियों ने निभाई थी अहम भूमिका, कालापानी की सजा से भी नहीं डिगे कदम
हम बात कर रहे है खैराबाद के कनवाखेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) की. यहां शिक्षकों की लापरवाही ऐसी की उनके लिए न तो डीएम का कोई आदेश मायने रखा और न ही देश के प्रति उनका कोई जज्बा ही दिखा. यहां छात्रोॆ में स्वतंत्रता दिवस की ललक तो देखने को मिली, लेकिन शिक्षकों के इस निंदनीय कृत्य ने उनका उत्साह कम कर दिया. इससे साफ जाहिर है कि ऐसे शिक्षकों के सहारे देश का भविष्य किस ओर जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप