सीतापुर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के एक मेडिकल स्टोर ने ग्राहकों को सैनिटाइज करने की नई व्यवस्था लागू की है. इस दुकान के सामने एक ई-रिक्शा को सैनिटाइजर टनल के रूप मे इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में यह पहला प्रयोग लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
शहर के ग्रीकगंज चौराहे पर सीतापुर मेडिकल स्टोर है. इस मेडिकल स्टोर के संचालक बसंत अग्रवाल ने अपनी दुकान के बाहर ई-रिक्शे में बने एक सैनिटाइजेशन टनल को खड़ा किया है. मेडिकल स्टोर में आने वाले हर ग्राहक को इसी सेनिटाइजर रिक्शे से गुजरकर पहुंचना पड़ता है. इससे वह ग्राहक सेनिटाइज हो जाता है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है साथ ही दुकान के कर्मचारी भी सुरक्षित रहते हैं.
दुकान मालिक बसन्त अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह प्रयोग शुरू किया गया है ताकि ग्राहक भी सुरक्षित रहे और दुकान भी. उनका कहना है कि, कोरोना से जंग में यह कारगर उपाय साबित होगा.
सीतापुर: ई-रिक्शे में बनाया सैनिटाइजेशन टनल, मेडिकल स्टोर के सामने किया खड़ा
कोरोना संकट के बीच लोग इससे बचाव के लिए नये-नये तरीके भी खोज रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक मेडिकल स्टोर वाले ने ई-रिक्शे को ही सैनिटाइजेशन टनल में बदल दिया. अब चलते फिरते इस सैनिटाइजेशन टनल को मेडिकल स्टोर के सामने खड़ा किया गया है. मेडिकल स्टोर में आने-जाने से ग्राहकों को पहले इससे होकर गुजरना पड़ता है.
सीतापुर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के एक मेडिकल स्टोर ने ग्राहकों को सैनिटाइज करने की नई व्यवस्था लागू की है. इस दुकान के सामने एक ई-रिक्शा को सैनिटाइजर टनल के रूप मे इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में यह पहला प्रयोग लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
शहर के ग्रीकगंज चौराहे पर सीतापुर मेडिकल स्टोर है. इस मेडिकल स्टोर के संचालक बसंत अग्रवाल ने अपनी दुकान के बाहर ई-रिक्शे में बने एक सैनिटाइजेशन टनल को खड़ा किया है. मेडिकल स्टोर में आने वाले हर ग्राहक को इसी सेनिटाइजर रिक्शे से गुजरकर पहुंचना पड़ता है. इससे वह ग्राहक सेनिटाइज हो जाता है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है साथ ही दुकान के कर्मचारी भी सुरक्षित रहते हैं.
दुकान मालिक बसन्त अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह प्रयोग शुरू किया गया है ताकि ग्राहक भी सुरक्षित रहे और दुकान भी. उनका कहना है कि, कोरोना से जंग में यह कारगर उपाय साबित होगा.