ETV Bharat / state

सीतापुर: छात्रों ने पॉकेटमनी जोड़कर खोला मास्क बैंक

सीतापुर जिले के सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में कुछ छात्रों ने मिलकर मास्क बैंक की स्थापना की है. इस बैंक की सहायता से जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया जा रहा है.

छात्रों ने अपनी पॉकेटमनी से मास्क बैंक की स्थापना की
छात्रों ने अपनी पॉकेटमनी से मास्क बैंक की स्थापना की
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:15 PM IST

सीतापुर: जिले में कॉलेज के छात्रों ने मिलकर मास्क बैंक की स्थापना की है, जिसे छात्रों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इसके तहत जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने की पहल की जा रही है.

शहर के सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में 17 छात्रों की एक टीम ने अपनी पॉकेट मनी से बचत कर एक मास्क बैंक की स्थापना की. यहां पर मास्क इकट्ठा किये जाते हैं और फिर उन मास्क को गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाता है.

मास्क बैंक की प्रभारी रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष शशिकला मिश्रा ने बताया कि छात्रों के सहयोग से इस मास्क बैंक का संचालन किया जा रहा है. इस मास्क बैंक में अब तक 800 से ज्यादा मास्क इकट्ठा किये जा चुके हैं, जिनमें से दो सौ से अधिक मास्क का वितरण किया जा चुका है.

शशिकला मिश्रा ने बताया कि कुछ छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी से कपड़ा खरीदकर इन मास्कों को तैयार किया है, जिन्हें जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कर मास्क के प्रयोग का सही इस्तेमाल बताया जा रहा है.

सीतापुर: जिले में कॉलेज के छात्रों ने मिलकर मास्क बैंक की स्थापना की है, जिसे छात्रों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इसके तहत जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने की पहल की जा रही है.

शहर के सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में 17 छात्रों की एक टीम ने अपनी पॉकेट मनी से बचत कर एक मास्क बैंक की स्थापना की. यहां पर मास्क इकट्ठा किये जाते हैं और फिर उन मास्क को गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाता है.

मास्क बैंक की प्रभारी रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष शशिकला मिश्रा ने बताया कि छात्रों के सहयोग से इस मास्क बैंक का संचालन किया जा रहा है. इस मास्क बैंक में अब तक 800 से ज्यादा मास्क इकट्ठा किये जा चुके हैं, जिनमें से दो सौ से अधिक मास्क का वितरण किया जा चुका है.

शशिकला मिश्रा ने बताया कि कुछ छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी से कपड़ा खरीदकर इन मास्कों को तैयार किया है, जिन्हें जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कर मास्क के प्रयोग का सही इस्तेमाल बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.