ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा, नोडल अधिकारियों को दिए सत्यापन के निर्देश - sitapur district magistrate

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कार्यों की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक की गई. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने इस दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. किसी भी काम में लापरवाही या विलंब होने पर कार्रवाई के आदेश भी दिए.

नोडल अधिकारियों संग बैठक करते डीएम अखिलेश तिवारी
नोडल अधिकारियों संग बैठक करते डीएम अखिलेश तिवारी
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:13 PM IST

सीतापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों द्वारा शौचालयों के सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा की. तीन शिफ्टों में आहूत की गई समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके प्रगति की जानकारी ली गई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शौचालयों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी फोटोग्राफ्स एकत्रित करें. डिजिटल डायरी के साथ अपनी आख्या प्रस्तुत करें. उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिेए कि जो अधिकारी इस कार्य में विलम्ब करें, उसका विवरण तत्काल प्रस्तुत करें.

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत सचिव इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें. यह सुनिश्चित किया जाए, जो पंचायत सचिव इसमें सहयोग न करें उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बरसात के दृष्टिगत अत्याधिक सावधानी बरती जाए और टीकाकरण कार्य का सत्यापन करा लिया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए.

डीएम ने दिव्यागों की सहायतार्थ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित कर उन्हें संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र दिव्यांगों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवास आदि का लाभ भी दिलाया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये कार्यस्थलों के लिए दिए गए निर्देशों का सभी पालन करें. इसके अतिरिक्त अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ मनोज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

सीतापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों द्वारा शौचालयों के सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा की. तीन शिफ्टों में आहूत की गई समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके प्रगति की जानकारी ली गई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शौचालयों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी फोटोग्राफ्स एकत्रित करें. डिजिटल डायरी के साथ अपनी आख्या प्रस्तुत करें. उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिेए कि जो अधिकारी इस कार्य में विलम्ब करें, उसका विवरण तत्काल प्रस्तुत करें.

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत सचिव इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें. यह सुनिश्चित किया जाए, जो पंचायत सचिव इसमें सहयोग न करें उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बरसात के दृष्टिगत अत्याधिक सावधानी बरती जाए और टीकाकरण कार्य का सत्यापन करा लिया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए.

डीएम ने दिव्यागों की सहायतार्थ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित कर उन्हें संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र दिव्यांगों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवास आदि का लाभ भी दिलाया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये कार्यस्थलों के लिए दिए गए निर्देशों का सभी पालन करें. इसके अतिरिक्त अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ मनोज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.